तामील

तामील के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी
  • अथवा - तामीली

तामील के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आज्ञा पालन की क्रिया, सम्मन बाँटने की क्रिया

तामील के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • carrying out, implementation (of an order)
  • service (of summons etc.)

तामील के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • (आज्ञा का) पालन, जैसे— हुक्म की तामील होना
  • किसी परवाने, सम्मन या वारंट का विष्पादन
  • किसी आज्ञा, निर्देश, वचन, कर्तव्य आदि के अनुसार कार्य करने की क्रिया
  • आधिकारिक आदेश का निर्वाह, अमल
  • अमल में लाने अर्थात् कार्य रूप में परिणत करने की क्रिया या भाव

तामील के गढ़वाली अर्थ

तामीली

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आदेश पालन, प्राप्ति स्वीकृति, किसी आदेश पत्र की तामीली

Noun, Feminine

  • putting into effect, carrying out,implementation (of an order), service (of summons etc.).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा