Taa.n.Daa meaning in magahi
टाँड़ा के मगही अर्थ
देशज ; संज्ञा
- बाँस की नली जो बीज बोने के लिए हल के पीछे बाँधी जाती है; इस नली से बीज गिराकर बोने की प्रक्रिया, टांडा लगावल; गेहूँ, जौ, ईख आदि जाड़े की फसल की जड़ काटने वाला एक हरा रंग का कीड़ा
टाँड़ा के हिंदी अर्थ
टाँड़ा
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- बाहु पर पहनने का स्त्रियों का एक गहना, टँड़िया
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का हरा कीड़ा जो गन्ने आदि की जड़ों में लगकर फसल को हानि पहुँचाता है, क्रि॰ प्र॰—लगना
- ढेर, अटाला, टाल, राशि
- समूह, पंक्ति
- घरों की पंक्ति
- दे॰ 'टाँड़'
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कंकड़ मिली मिट्टी, कंकरीली मिट्टी
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- अन्न आदि व्यापार की वस्तुओं से लदे हुए बैलों या पशुओं का झुंड जिसे व्यापारी लेकर चलते हैं , बरदी , बनजारों के बैलों आदि का झुंड , बनजारें के बैल ज्यों टाँड़ो उतरयौ आय , —कबीर (शब्द॰)
-
व्यापारियों के माल की चलान , बिक्री के माल का खेप , व्यापारी का माल जो लादकर एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाय
उदाहरण
. अति खीन मृनाल के तारहु ते तेहि ऊपर पाँव दै आवनो है । सुई बेह लौं बेह सकी न तहाँ परतीति को टाँड़ो लदावनों है । - व्यापारियों का चलता समूह , बनजारों का झुंड जो एक स्थान से दूसरे स्थान को जाता हो
-
नाव पर चढ़कर इस पार से उस पार जानेवाले पथिकों और व्यापारियों का समूह
उदाहरण
. लीजै बेगि निबेरि सूर प्रभु यह पतितन को टाँड़ो । - कुटुंब , परिवार
टाँड़ा से संबंधित मुहावरे
टाँड़ा के अवधी अर्थ
संज्ञा
- लकड़ी में छेद करके रहने वाला सफेद मोटा कीड़ा
टाँड़ा के ब्रज अर्थ
टाँड़ो, टाड़ो, टाँड़ौ
पुल्लिंग
-
चौपायों का वह झुंड, जिस पर माल लादकर व्यापार किया जाता है
उदाहरण
. परतीत को टाड़ो लदावने है ।
टाँड़ा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा