Taapnaa meaning in angika

टापना

टापना के अर्थ :

टापना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • पछताना

टापना के हिंदी अर्थ

हिंदी ; अकर्मक क्रिया

  • घोड़ों का पैर पटकना

    विशेष
    . प्राय: जब दाना पाने का समय होता है, तब घोड़े टाप पटककर अपनी भूख की सूचना देते हैं । इससे 'टापने' का अर्थ कभी कभी 'दाना माँगना' भी लेते हैं ।

  • टक्कर मारना , किसी वस्तु के लिये इधर उधर हैरान फिरना
  • व्यर्थ इधर उधर फिरना
  • उछलना , कूदना

सकर्मक क्रिया

  • कूदना, फाँदना, उछलकर लाँघना, जैसे, दीवार टापना

संस्कृत ; सकर्मक क्रिया

  • बिना कुछ खाए पिए पड़ा रहना, बिना दाना पानी के समय बिताना, जैसे—सबेरे से बैठे टाप रहै हैं, कोई पानी पीने को भी नहीं पूछता
  • ऐसी बात के आसरे में रहना जो होती हुई न दिखाई दे, व्यर्थ प्रतीक्षा करना, आशा में पड़े पड़े अद्विग्न और व्यग्र होना, जैसे,—घंटों से बैठे टाप रहे है कोई आता जाता नहीं दिखाई देता
  • किसी बात से निराश और दुखी होना, हाथ मलना, पछताना, जैसे,—वह चला गया, मैं टापता रह गया

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा