taav meaning in angika
ताव के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- धाप, अहंकार, कागज का एक तख्ता, वह उष्णता जो किसी वस्तु को गरम करने या पकाने के लिए दी जाए, क्रोध का आवेश
ताव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- heat
- huffiness, rage, anger
- overflow of passion
- tempo
- sheet (of paper)
ताव के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह गरमी जो किसी वस्तु को तपाने या पकाने के लिये पहुँचाई जाय, क्रि॰ प्र॰—लगना
- किसी खौलाई, तपाई या पिघलाई हुई वस्तु का आवश्यकता से अधिक ठंढा होना, दे॰ 'ताव खाना', ताव देखना = आँच का अंदाज देखना, ताव देना = (१) आँच पर रखना, गरम रखना, (२) आग में लाल करना, तपाना, —(धातु आदि का) ताव बिगड़ना = पकाने में आँच का कम या अधिक हो जाना (जिससे कोई वस्तु बिगड़ जाय), मूछों पर ताव देना = सफलता आदि के अभिमान में मूछें ऐंठना, पराक्रम, बल आदि के घमंड में मूछों पर हाथ फेरना
- अधिकार मिले हुए क्रोध का आवेश, घमंड लिए हुए गुस्से की झोंक
- अहंकार का वह आवेश जो किसी के बढ़ाना देने, ललकारने आदि से उत्पन्न होता है, शेखी की झोंक, जैसे,—ताव में आकर इतना चंदा लिख तो दिया, पर दोगे कहाँ से?
-
किसी वस्तु के तत्काल होने की घोर इच्छा या उत्कंठा, ऐसी इच्छा जिसमें उतावलापन हो, चटपट होने की चाह या आवश्यकता
उदाहरण
. वीछुणिया साजण मिलइ, वलि किउ ताढउ ताव ।
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- कागज का एक तख्ता, जैसे, चार ताव कागज
ताव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएताव के अवधी अर्थ
संज्ञा
-
आवश्यकता; पकने या तैयार होने की स्थिति; कागज़ का पर्त
उदाहरण
. यक-ताव, दुइ-ताव
विशेषण
- तवगर, जिसे आवश्यकता हो
ताव के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- संगीत में नियतमात्राओं में ताली बजाना, हाथ से हाथ तारण में मारने पर उत्पन्न शब्द, तालाब, वसूले के ऊपर का चौड़ा भाग जो ठोकने-पीटने के काम आता है, पत्थर का सपाट भाग; ताला, किवाड़ बन्द करके उन पर साँकल या जंजीर पर लटकाया जाने वाला उपकरण जो कुंजी से ही खुलत
- कागज का चौकोर, बड़ा टुकड़ा जो पूरी इकाई के रूप में बनकर आता है; किसी बुरी बातों के कारण उत्पन्न होने वाला क्रोध, गुस्सा, नाराजगी; उचित-अनुचित का ध्यान न करते हुए किसी की बात को सुनने मात्र से भावावेश में आना
ताव के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुस्सा, जोश, नाराजगी, क्रोध
Noun, Masculine
- anger, heat, rage, fury, tempo, displeasure.
ताव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- क्रोध किसी पदार्थ को पकाने के लिए अपेक्षित ऊष्मा, कागज के दस्ते का एक पूरा पन्ना, शीट
ताव के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
जलाना , तपाना
उदाहरण
. हिरना नयनी हियरा तन तावै ।
पुल्लिंग
-
ऐंठ, पराक्रम या शान दिखाने की क्रिया
उदाहरण
. अब कौन देस पर झूछों देत ताव है । - देखिए : 'ताप'
ताव के मगही अर्थ
संज्ञा
- किसी वस्तु को गर्म करने अथवा पकाने को दी गई उचित आँच या गरमी; ईख के रस का एक बार में औंटकर उतारने का परिमाण; रस की सिद्ध स्थिति; ताव होवल; उद्धेग, झोंक, उतावलापन; (फा) कागज का एक तख्ता; शेवी, झोंक, प्रबल इच्छा
ताव के मालवी अर्थ
संज्ञा, क्रिया, पुल्लिंग
- क्रोध, बुखार।
ताव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा