taaziyaa meaning in magahi
ताज़िया के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'तजिआ', दे. 'दाहा'
ताज़िया के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun
- a replica of the shrines of Hasan and Hussain (taken out in a procession on the occasion of Muharram)
ताज़िया के हिंदी अर्थ
संज्ञा
-
मक़बरे के आकार का बनाया हुआ वह छोटा मंडप जो मुहर्रम में शीया मुसलमान दस दिन तक रखकर गाड़ते हैं
उदाहरण
. ताज़िया इमाम हुसैन का प्रतीकात्मक कब्र होती है ।
ताज़िया के अवधी अर्थ
संज्ञा
- ताजिया जो मुसलमान मुहर्रम में सजाते हैं; दे० दाहा
ताज़िया के कन्नौजी अर्थ
ताज़िया
संज्ञा, पुल्लिंग
- बाँस की तीलियों, रंगीन कागजों आदि का बना हुआ वह ढाँचा जो इमाम हसन और इमाम हुसेन के मकबरों की आकृति का बनाया और नियत स्थान पर दफनाया जाता है
ताज़िया के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- इमाम हसन और हुसैन की याद में बनायी जाने वाली उनके मकबरों की कलात्मक आकृतियाँ
ताज़िया के मालवी अर्थ
ताजिया
संज्ञा, पुल्लिंग
- मुहर्रम।
ताज़िया के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा