tab meaning in hindi
तब के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; अव्यय
-
उस समय , उस वक्त
विशेष
. इस क्रि॰ वि॰ का प्रयोग प्रायः जब के साथ होता है । जैसे,—जब तुम जाओगे, तब मैं चलूँगा ।उदाहरण
. गही क्यों न अब्बं । कहै बैन तब्बं । . जब राम यहाँ आया था तब तुम कहाँ थे ? - इस कारण , इस वजह से जैसे,—मेरा उधर काम था तब मैं गया, नहीं तो क्यों जाता ?
-
इसके पश्चात व तुरंत बाद
उदाहरण
. वहाँ तब निस्तब्धता छा गई . मैंने उसे तब मारा जब उसने गाली दी । - इस कारण से
- किसी उल्लिखित या विशिष्ट परिस्थिति या समय में, जैसे-(क) तब हम वहाँ रहते थे, (ख) इतना हो जाय, तब तुम्हारा काम करूँगा
फ़ारसी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- ताप, तपन, गर्मी
- ज्वर, बुखार
तब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतब के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतब के अवधी अर्थ
तब्ब
क्रिया-विशेषण
- उस समय; फिर
- कविता में "तबहुँ, तबहूँ'
तब के कन्नौजी अर्थ
अव्यय
- उस समय 2. फिर
तब के कुमाउँनी अर्थ
अव्यय
- तब, उसके बाद
तब के गढ़वाली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- तब, उसके बाद |
अव्यय
- तो फिर? ऐसा क्या? घटना के प्रति आश्चर्य प्रकट करने का भाव, कैसे
Adverb
- then, next, thereafter.
Inexhaustible
- how?, then what?
तब के बुंदेली अर्थ
अव्यय
- उससमय, इसके पश्श्चात, इस कारण,
तब के ब्रज अर्थ
- उस समय
तब के मगही अर्थ
हिंदी ; अव्यय
- उस समय, उस कारण, तो
तब के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- रोटी पकएबाक पात्र
सर्वनाम, लुप्त
- तोहर, अहाँक
Noun
- grioddle.
Pronoun, Obsolete
- your.
अन्य भारतीय भाषाओं में तब के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
तंद - ਤੰਦ
तंदों - ਤੰਦੋਂ
तां - ਤਾਂ
गुजराती अर्थ :
त्यारे - ત્યારે
ते वखते - તે વખતે
पछी - પછી
तेथी - તેથી
उर्दू अर्थ :
तब - تب
उस वक़्त - اس وقت
इसलिए - اس لیے
कोंकणी अर्थ :
तेन्ना
तेदोळ
मागीर
ताका लागून
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा