tagyak meaning in hindi
तज्ञक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पाताल के आठ नागों में से एक नाग जो कश्यप का पुत्र था और कद्रु के गर्भ से उत्पन्न हुआ था
विशेष
. शृंगी ऋषि का शाप पूरा करने के लिये राजा परीक्षित को तज्ञक ने काटा था। इसी कारण राजा जममेजय इससे बहुत बिगड़े और उन्होंने संसार भर के साँपों का नाश करने के लिये सर्पयज्ञ आरंभ किया। तक्षक इससे डरकर इंद्र की शरण में चला गया। इस पर जनमेजय ने अपने ऋषियों को आज्ञा दी कि इंद्र यदि तक्षक को न छोड़े, तो उसे भी तक्षक के साथ खींच मँगाओ और भस्म कर दो। ऋत्विकों के मंत्र पढ़ने पर तक्षक साथ इंद्र भी खिंचने लगे। तब इंद्र ने डरकर तक्षक को छोड़ दिया। जब तक्षक खिंचकर अग्निकुंड के समीप पहुँचा, तब आस्तीक ने आकर जनमेजय से प्रार्थना की और तक्षक के प्राण बच गए। - साँप, सर्प
- विश्वकर्मा
- सूत्राधार
-
दस वायुओं में से एक, नागवायु
उदाहरण
. प्रान, अपान, व्यान, उदान ओर कहियत प्राण समान। तक्षक, धनंजय पुनि देवदत्त और पौंड्रक शख द्युमान। - एक प्रकार का पेड़
- प्रसेनजित् के पुत्र का नाम जिसका वर्णन् भागवत् में आया है
- एक संकर जाति जिसकी उत्पत्ति सूचिक पिता और ब्राह्मणी माता से मानी गई है
विशेषण
- छेदनेवाला, छेदक
तज्ञक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा