तलबाना

तलबाना के अर्थ :

तलबाना के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • कोर्ट कचहरी में गवाहों को कोर्ट द्वारा बुलाने का खर्च

तलबाना के हिंदी अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह खर्च जो गवाहों को तलब करने के लिये टिकट के रूप में अदालत में दाखिल किया जाता है
  • वह खर्च जो मालगुजारी समय पर न जमा करने पर जमींदार से दंड के रूप में लिया जाता है , विशेष— चपररासियों को खाने पीने आदि के लिये जो भेंट या खर्च जमींदार देते हैं, उसको भी तलबाना कहते हैं

तलबाना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • किसी को कचहरी में बुलाने की फ़ीस; चपरासी की उजरत

तलबाना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • न्यायालयमे गबाह आदिकें बजएबाक बटखरचा जे वादी/प्रतिवादीसँ लेल जाइत अछि

Noun

  • process fee for enforcing attendance of witness

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा