talabaanaa meaning in maithili
तलबाना के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- न्यायालयमे गबाह आदिकें बजएबाक बटखरचा जे वादी/प्रतिवादीसँ लेल जाइत अछि
Noun
- process fee for enforcing attendance of witness
तलबाना के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह खर्च जो गवाहों को तलब करने के लिये टिकट के रूप में अदालत में दाखिल किया जाता है
- वह खर्च जो मालगुजारी समय पर न जमा करने पर जमींदार से दंड के रूप में लिया जाता है , विशेष— चपररासियों को खाने पीने आदि के लिये जो भेंट या खर्च जमींदार देते हैं, उसको भी तलबाना कहते हैं
तलबाना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- किसी को कचहरी में बुलाने की फ़ीस; चपरासी की उजरत
तलबाना के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- कोर्ट कचहरी में गवाहों को कोर्ट द्वारा बुलाने का खर्च
तलबाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा