तराजू

तराजू के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

तराजू के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • वस्तु तौलने का एक उपकरण

तराजू के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • रस्सियों के द्वारा एक सीधी डाँडी के छोरों से बँधे हुए दो पलड़ों का एक यंत्र जिससे वस्तुओं की तौल मालूम करते हैं , तौलने का यंत्र , तुला , ���कड़ी

तराजू के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तराजू से संबंधित मुहावरे

  • तराज़ू हो जाना

    तीर का निशाने के इस प्रकार आर-पार घुसना कि उसका आधा भाग एक ओर और आधा दूसरी ओर निकला रहे

तराजू के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • तराज़ू

तराजू के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तौलने का एक यंत्र

तराजू के गढ़वाली अर्थ

  • तुला, तराजू, तोलों का उपकरण
  • a balance, a weighing scale.

तराजू के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तौलने का एक यंत्र विशेष , तुला

तराजू के मगही अर्थ

संज्ञा

  • दे. 'तरजूई'

तराजू के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • तुला, तौलबाक उप-साधन

Noun

  • weighing scale.

तराजू के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • काँटा, तुला, कोई वस्तु तौलने का उपकरण।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा