तरक

तरक के अर्थ :

तरक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'देखें' तड़क, उचति समय पर उपयुक्त

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोच विचार तर्क, वह अक्षर या शब्द जो पृष्ठ के समाप्त होने पर उसके किनारे की ओर

तरक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an argument, plea, contention
  • reason, reasoning
  • logic
  • abandonment, relinquishment

तरक के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'तड़क'

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • विचार, सोच विचार, उधेड़बुन, ऊहापोह

    उदाहरण
    . होइहि सोई जो राम रचि राखा । को करि तरक बढ़ावरइ साखा ।

  • उक्ति, तर्क, चतुराई का वचन, चोज की बात

    उदाहरण
    . सुनत हँसि चले हरि सकुचि भारी । यह कह्यो आज हम आइहैं गेह तुव तरक जिनि कहो हम समुझि डारी । . प्यारी को मुख धोई कै पट पोंछि सँवारयो तरक बात बहुतै कही कछु सुधि न सँभारयो —सूर (शब्द॰) ।

  • अड़चन, बाधा
  • व्यतिक्रम, भूल चूक, क्रि॰ प्र॰—पड़ना
  • किसी वस्तु के विषय में आज्ञात त्तव को कारणोपपत्ति द्वारा निश्चित करनेवाली उक्ति या विचार । है तुपुर्ण युक्ति । विवेचना , दलील , विशेष— तर्क न्याय के सोलह पदार्थों (विषयों) में से एक है , जब किसी वस्तु के संबंध में वास्तविक तत्व ज्ञात नहीं होता, तब उस तत्व के ज्ञानार्थ (किसी निगमन के पक्ष में) कुछ हेतुपूर्ण युक्ति दी जाती है जिसमें विरुद्ध निगमन की अनुप- पत्ति भी दिखाई जाती है , ऐसी चुक्ति को तर्क कहते हैं , तर्क में शंका का होना भी आवश्यक है, क्योंकि जब यह शंका होगी कि बात ऐसी है या वैसी, तभी वह हेतुपूर्ण युक्ति दी जायगी जिसमें यह निरूपित किया जायगा कि बात का ऐसा होना ही ठीक है, वैसा नहीं , जैसे, शंका यह है कि आत्मा नित्य है या अनित्य , यहाँ आत्मा का यथार्थ रूप ज्ञान नहीं है , उसका यथार्थ रूप निश्चित करने के लिये हम इस प्रकार विवेचना करते हैं, —यदि आत्मा अनित्य होती ते अपने कर्म का फल न प्राप्त कर सकती और उसका आवागमन या मोक्ष न हो सकता , पर इन सब वातों का होना प्रसिद्ध ही है , अतः आत्मा नित्य है, ऐसा मानना ही पड़ता है
  • चमत्कारपूर्ण सक्ति , चुहल की बात , चोज की बात , चतुराई से भरी बात

    उदाहरण
    . प्यारी को मुख धोइकै पट पोंछि सँवारयो । तरक बात बहुते कही कुछ सुधि न सँभारयो ।

  • व्यंग्य , ताना

    उदाहरण
    . ते सब तर्क बोलिहैं मोकों तासों बहुत डेराऊँ ।

  • धारणा , अनुमान (को॰)
  • विचार , विचारणा , ऊहा , वितर्क (को॰)
  • शुद्ध या स्वतंत्र चिंतन के आधार पर स्थापित विचार व्यवस्था (को॰)
  • छह की संख्या (को॰)
  • कारण (को॰) ९
  • इच्छा , आकांक्षा (को॰)
  • न्यायशास्त्र (को॰)
  • ज्ञान (को॰)
  • अर्थवाद (को॰)
  • किसी तथ्य, धारणा, विचार, विश्वास आदि की सत्यता जाँचने के लिए अथवा उसके समर्थन या विरोध में कही हुई कोई तथ्यपूर्ण युक्ति-संगत तथा सुविचारित बात

    उदाहरण
    . तर्क से अपराधी का अपराध सिद्ध हो गया ।

  • किसी वस्तु के विषय में अज्ञात तत्व को कारण या साक्ष्य के विचार से निश्चित करने की क्रिया

    उदाहरण
    . धर्मग्रंथों में निराकार आत्मा के अस्तित्व को तर्क से ही सिद्ध किया गया है ।

  • किसी पक्ष के द्वारा तर्क, युक्ति आदि के साथ खंडन और मंडन में होने वाली बातचीत
  • किसी को उसके द्वारा किए हुए अनुचित या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट किंतु कटु शब्दों में स्मरण कराकर लज्जित करने या किसी को दुखी करने के लिए कही जाने वाली कोई व्यंगपूर्ण बात
  • अपना अधिकार या स्वत्व सदा के लिए और पूरी तरह से छोड़ने की क्रिया
  • किसी कथन को पुष्ट करने हेतु दिया जाने वाला साक्ष्य; दलील; कारण; (आर्ग्यूमेंट)
  • किसी तथ्य, धारणा, विचार, विश्वास आदि की सत्यता जाँचने के लिए अथवा उसके समर्थन या विरोध में कही हुई कोई तथ्यपूर्ण गुवित-संगत तथा सुविचारित बात, दलील (आ ! मेन्ट)
  • कोई बात जानने या समझाने के लिए किया जानेवाला प्रयत्न

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह अक्षर या शब्द जो पृष्ठ या पन्ना समाप्त होने पर उसके नीचे किनारे ओर आगे के पृष्ठ के आरंभ का अक्षर या शब्द सूचित करने के लिये लिखा जाता है , विशेष—हाथ की लिखी पुरानी पोथियों मे इस प्रकार अक्षर या शब्द लिख देने की प्रथा थी जिससे पत्र लगाए जा सकें , पृष्ठों पर अंक देने की प्रथा नहीं थी

तरक के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तरक के कुमाउँनी अर्थ

तर्क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी की धाराओं के निशान

तरक के गढ़वाली अर्थ

तर्क

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दलील, न्यायसंगत बात, अपना पक्ष प्रस्तुत करने का कार्य

Noun, Masculine

  • argument, pleading.

तरक के ब्रज अर्थ

तर्क

अकर्मक क्रिया

  • तड़कना , फट जाना

    उदाहरण
    . तरकी कदली पान लौं, तिय कंचुकी नबीन ।

  • उछलना

    उदाहरण
    . इक इक्कनि टक्के बंधे समक्के, ततनि तमक्के तरकत है।

  • तर्क करना, सोच विचार करना

    उदाहरण
    . तरकति तकि तोरति तिन तरफति ।

तरक के मगही अर्थ

तर्क

संज्ञा

  • तर्क, सोच विचार, उधेड़बुन, संगत, उक्ति, तड़का; तड़क

तरक के मैथिली अर्थ

तर्क

संज्ञा

  • भोर
  • दे. तड़क

Noun

  • early morning.

तरक के मालवी अर्थ

विशेषण

  • तर्क, अटकल, अनुमान।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा