tarakaa meaning in angika
तरका के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- छोंक, चना दाल की सब्जी
तरका के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- 'तड़का'
- बड़ी तरकी
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- तड़का; उत्तराधिकारी या वारिस को मिलने वाली संपत्ति; उत्तराधिकार, मरे हुए मनुष्य की जायदाद, वह जायदाद जो किसी मरे हुए आदमी के वारिस को मिले
तरका के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतरका के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतरका के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पानी इत्यादि के छींटों से बनी
- पानी आदि का पीते हुए कपड़ों पर गिरना
Noun, Masculine
-
peale marks or linings made by the drops of water.
उदाहरण
. लरका-तरका-
तरका के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- स्त्रियाँ का अंतः वस्त्र, मसालेदार चने की दाल, दाय जो कहीं से मिला हो।
तरका के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गुड़ के ऊपर का भाग
तरका के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- मरे हुए संबंधी से प्राप्त जायदाद, तड़का
तरका के मैथिली अर्थ
विशेषण
- तरमे स्थित, भितरका
Adjective
- inner.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा