तरका

तरका के अर्थ :

तरका के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गुड़ के ऊपर का भाग

तरका के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'तड़का'
  • बड़ी तरकी

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तड़का; उत्तराधिकारी या वारिस को मिलने वाली संपत्ति; उत्तराधिकार, मरे हुए मनुष्य की जायदाद, वह जायदाद जो किसी मरे हुए आदमी के वारिस को मिले

तरका के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तरका के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • छोंक, चना दाल की सब्जी

तरका के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पानी इत्यादि के छींटों से बनी
  • पानी आदि का पीते हुए कपड़ों पर गिरना

Noun, Masculine

  • peale marks or linings made by the drops of water.

    उदाहरण
    . लरका-तरका-

तरका के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • स्त्रियाँ का अंतः वस्त्र, मसालेदार चने की दाल, दाय जो कहीं से मिला हो।

तरका के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मरे हुए संबंधी से प्राप्त जायदाद, तड़का

तरका के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • तरमे स्थित, भितरका

Adjective

  • inner.

तरका के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा