ठहर

ठहर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ठहर के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थान, जगह

ठहर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थान, जगह

    उदाहरण
    . ठाकुर महेस ठकुराइनि उमा सी जहाँ लोक बेद हुँ विदित महिमा ठहर की ।

  • रसोई के लिये मिट्ठी से लिपा हुआ स्थान, चौका
  • रसोईघर आदि मिट्ठी की लिपाई, पोताई, चौका

    उदाहरण
    . नेम अचार षटकर्म नहीं नाँहीं पाँति को पान । चौका चंदन ठहर नहीं मीठा देव निदान ।

ठहर के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

ठहर के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • ठौर, स्थान, रूकना

ठहर के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बैठने या रहने का स्थान

ठहर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • स्थान, जगह ; रसोई के लिये लीपी हुई जगह

अकर्मक क्रिया, अकर्मक

  • रुकना; स्थिर होना ; थमना

ठहर के मगही अर्थ

संज्ञा

  • स्थान, जगह, ठौर; रसोईघर, ठौर-चौका; चौके की लिपाई-पोताई; (स्थिर) स्थिरता, विश्राम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा