ठकठक

ठकठक के अर्थ :

ठकठक के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • खटखट की आवाज।

ठकठक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Sub Phonetic

  • rap, tap
  • knock

ठकठक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लगातार होनेवाली ठकठक् की ध्वनि या आवाज
  • झगड़ा, बखेड़ा, टंटा, झंझट

    उदाहरण
    . उठि ठकठक एती कहा, पावस के अभिसार । जानि परैगी देखि यों दामिनि घन अँधियार । . ठकठक जन्म मरन का मेटैं जम के हाथ न आवै ।

ठकठक के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रपंच, झंझट, झगड़ा, ठक ठक शब्द

ठकठक के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • विशेष स्थान, रोब, अच्छी स्थिति

ठकठक के कन्नौजी अर्थ

ठक ठक

  • ‘ठक-ठक' शब्द. 2. मनमुटाव, झगड़ा

ठकठक के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक प्रकार की ध्वनिसूचक किया जैसे घोड़े के चलने से उत्पन्न ध्वनि

ठकठक के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • लकड़ी पर आघात की आवाज, टकराव, कहासुनी

ठकठक के ब्रज अर्थ

ठकुठक

स्त्रीलिंग

  • ठक-ठक का शब्द ; झगड़ा; झंझट

    उदाहरण
    . उठि ठकु ठकु एतो कहा, पावस के अभिसार । . उठि ठकु ठकु एतो कहा, पावस के अभिसार ।

ठकठक के मगही अर्थ

संज्ञा

  • ठोकने का शब्द; किसी औजार से काम करने का शब्द; प्रपंच, झमेला, बखेड़ा

ठकठक के मैथिली अर्थ

ध्वन्यनुकरण

  • काठ पर चोट देलासँ उत्पन्न शब्द!
  • झञ्झट

Onomatopoeia

  • lapping sound.
  • botheration, trouble.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा