ThaTnaa meaning in angika

ठटना

ठटना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ठटना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • ठहराना सुसज्जित करना

ठटना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • ठहराना , निश्चित करना , स्थिर करना

    उदाहरण
    . होत सु जो रघुनाथ ठटी । पचि पचि रहे सिद्ध, साधक, मुनि तऊ बढ़ी न घटी ।

  • सजाना , सुसज्जित करना , तैयार करना

    उदाहरण
    . नृप बन्यो विकट रन ठाट ठटि मारु मारु धरु मारु रटि । . कोऊ करि जलपान मुरोठा ठटि ठटि बान्हत ।

  • (राग) छेड़ना , आरंभ करना

    उदाहरण
    . नव निकुंज गृह नवल आगे नवल बीना मधि राग गौरी ठटी ।


अकर्मक क्रिया

  • खड़ा रहना, अड़ना, डठना

    उदाहरण
    . खैंचत स्वाद स्वान पातर ज्यों चातक रटत ठटी ।

  • विरोध में जमना, विरोध में डटा रहना
  • सजना, सुसज्जित होना, तैयार होना

    उदाहरण
    . जबहीं आइ चढ़ै दल ठटा । देखत जैस गगन घन घटा ।

  • एकत्र होना, जमाव होना, पुंजीभूत होना

    उदाहरण
    . छत्तीस राग रागनि रसनि तंत ताल कंठन ठटहिं ।

  • स्थित होना, धरना, करना, साधना

    उदाहरण
    . कोई नाँव रटै कोई ध्यान ठटै कोई खोजत ही थक जावता है ।

ठटना से संबंधित मुहावरे

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा