तीर्थंकर

तीर्थंकर के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तीर्थंकर के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जौनियों के उपास्य देव जो देवताओं से भी श्रेष्ठ और सब प्रकार के दोषों से रहित, मुक्त और मुक्तिदाता माने जाते हैं, इनकी मूर्तियाँ दिगंबर बनाई जाती हैं और इनकी आकृति प्रायः बिल्कुल एक ही होती है, केवल उनका वर्ण और उनके सिंहासन का आकार ही एक दूसरे से भिन्न होता है

    विशेष
    . गत उत्सर्पिणी में चौबीस तीर्थकर हुए थे जिनके नाम ये हैं।

  • केवलज्ञानी
  • निर्वाणी
  • सागर
  • महाशय
  • विमलनाथ
  • सर्वानुभूति
  • श्रीधर
  • दत्त
  • दामोदर
  • सुतेज
  • स्वामी
  • मुनिसुव्रत
  • सुमति
  • शिवगति
  • अस्ताग
  • नेमीश्वर
  • अनल
  • यशोधर १९
  • कृतार्थ
  • जिनेश्वर
  • शुद्धमति
  • शिवकर
  • स्यंदन और
  • संप्रति वर्तमान् अवसर्पिणी के आरंभ में जो चौबीस तीर्थकर हो गए हैं उनके नाम ये हैं—
  • ऋषभदेव
  • अजितनाथ
  • संभवनाथ
  • अभिनंदन
  • सुमतिनाथ
  • पद्मप्रभ
  • सुपार्श्वनाथ
  • चंद्रप्रभ
  • सुबुधिनाथ
  • शीतलनाथ
  • श्रेयांसनाथ
  • वासुपूज्य स्वामी
  • विमलनाथ
  • अनंतनाथ
  • धर्मनाथ
  • शांतिनाथ
  • कुंतुनाथ
  • अमरनाथ १९
  • मल्लिनाथ
  • मुनि सुव्रत
  • नमिनाथ
  • नेमिनाथ
  • पार्श्वनाथ
  • महावीर स्वामी, इनमें से ऋषभ, वासुपूज्य और नेमिनाथ की मूर्तियाँ योगाभ्यास में बैठी हुई और बाकी सब की मूर्तियाँ खड़ी बनाई जाती हैं

    उदाहरण
    . महावीर जैनियों के अंतिम तीर्थंकर थे।

  • विष्णु
  • शास्त्रकर्ता

तीर्थंकर के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तीर्थंकर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the twenty-four leading religious preceptors of Jainism, the last of them being Lord Maha:vi:r

तीर्थंकर के मैथिली अर्थ

तीर्थङ्कर

संज्ञा

  • जैन धर्मक अवतारी गुरु

Noun

  • Jain preceptor of highest rank

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा