तिकड़ा

तिकड़ा के अर्थ :

तिकड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक साथ बनी या रहनेवाली तीन चीजों का समूह
  • पहनने की वे धोतियाँ जो तीन एक साथ बुनी गई हों, विशेष-आज-कल जिस प्रकार धोतियों के जोड़े बनते और बिकते हैं, उसी प्रकार पहले मोटी धोतियों के तिकड़े भी बनते और बिकते थे

तिकड़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

तिकड़ा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेरियों पर लगने वाली एक बेल जिसका फल तथा बीज तिकोने आकार के होते हैं

तिकड़ा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • जोड़ा (दो) के स्थान पर एक साथ बुनी तीन धोती साड़ी या गमछी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा