टिकड़ा

टिकड़ा के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

टिकड़ा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चिपटा गोल टुकड़ा, धातु, पत्थर, खपड़े या और किसी कड़ी वस्तु का चक्राकार खंड
  • आँच पर सेंकी हुई छोटी मोटी रोटी, वाटी, अंगाकड़ी

    उदाहरण
    . किसान टिकड़ा और चटनी खा रहा है।

  • जड़ाऊ या ठप्पे के गहनों में कई नर्गा को जड़कर बनाया हुआ एक एक विभाग या अंश
  • गले में पहने जाने वाले आभूषणों में लटकता रहने वाला नगयुक्त लॉकेट
  • प्रसूता को खिलाई जाने वाली एक तरह की रोटी जिसके आटे में अजवाइन, सोंठ आदि मसाले मिले होते हैं

    उदाहरण
    . टिकड़ा खाने से खून साफ़ होता है तथा गैस नहीं बनती ।

टिकड़ा के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

टिकड़ा से संबंधित मुहावरे

टिकड़ा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु का गोल चिपटा टुकड़ा
  • आँच पर सेंकी हुई मोटी रोटी, वाटी

टिकड़ा के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँच पर सेक कर बनाई गयी छोटी और मोटी रोटी, बाटी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा