तिलकुट

तिलकुट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तिलकुट के मगही अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शक्कर या खांड़ के साथ तिल कूटकर बनाई गई मिठाई

तिलकुट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a kind of sweetmeat prepared from तिल and sugar or gur

तिलकुट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिल का चूर्ण
  • एक मिठाई जो तिल के चूर्ण के योग से बनती है, एक प्रकार का पकवान जो तिल तथा चीनी या गुड़ से बनाया जाता है, कुटे हुए तिलों की मीठी टिकिया, गज़क

    उदाहरण
    . मकर संक्रांति पर घर-घर में तिलकुट बनाया जाता है।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • कुटे हुए तिल जो खाँड़ की चाशनी में पगे हों

तिलकुट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तील से बनी हुई मिठाई

तिलकुट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिल के आकार का मस्सा
  • शरीर पर किसी अंग में उभरा काला दाना

तिलकुट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिल की लाई

तिलकुट के ब्रज अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तिल और गुड़ की एक मिठाई विशेष

तिलकुट के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक मिष्ठान

Noun, Masculine

  • a sweet

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा