TiTiharii meaning in braj
टिटिहरी के ब्रज अर्थ
- पानी के किनारे रहने वाली एक चिड़िया
टिटिहरी के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
पानी के किनारे रहनेवाली एक चिड़िया जिसका सिर लाल, गरदन सफेद, पर चितकबरे, पीठ खैरै रंग की, दुम मिलेजुले रंगो की और चोंच काली होती है , कुररी
विशेष
. इसकी बोली कडुई होती है और सुनने में 'टीं टीं' की ध्वनि के समान जान पड़ती है । स्मृतियों में द्बिजातियों के लिये इसके मांसभक्षण का निषेध है । इस चिड़िया के सँबंध में ऐसा प्रवाद हे कि यह रात को इस भय से कि कहीं आकाश न टूट पड़े, उसे रोकने कि लिये दोनों पैर ऊपर करके चित सोती है ।
टिटिहरी के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटिटिहरी के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक तरह की चिड़िया, जो छोटी होती है तथा पानी के पास रहती है;
उदाहरण
. टिटिहरी के टाँग लमहर होला।
Noun, Feminine
- a small bird inhabiting areas near water.
टिटिहरी के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- अधिकांश पानी के पास रहने वाली एक चिड़िया, कुरकी, (घर के पास इसका बोलना लोग अशुभ मानते हैं)
टिटिहरी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा