टिटिहरी

टिटिहरी के अर्थ :

टिटिहरी के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • अधिकांश पानी के पास रहने वाली एक चिड़िया, कुरकी, (घर के पास इसका बोलना लोग अशुभ मानते हैं)

टिटिहरी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पानी के किनारे रहनेवाली एक चिड़िया जिसका सिर लाल, गरदन सफेद, पर चितकबरे, पीठ खैरै रंग की, दुम मिलेजुले रंगो की और चोंच काली होती है , कुररी

    विशेष
    . इसकी बोली कडुई होती है और सुनने में 'टीं टीं' की ध्वनि के समान जान पड़ती है । स्मृतियों में द्बिजातियों के लिये इसके मांसभक्षण का निषेध है । इस चिड़िया के सँबंध में ऐसा प्रवाद हे कि यह रात को इस भय से कि कहीं आकाश न टूट पड़े, उसे रोकने कि लिये दोनों पैर ऊपर करके चित सोती है ।

टिटिहरी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

टिटिहरी के ब्रज अर्थ

  • पानी के किनारे रहने वाली एक चिड़िया

टिटिहरी के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक तरह की चिड़िया, जो छोटी होती है तथा पानी के पास रहती है;

    उदाहरण
    . टिटिहरी के टाँग लमहर होला।

Noun, Feminine

  • a small bird inhabiting areas near water.

टिटिहरी के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा