तोड़ा

तोड़ा के अर्थ :

तोड़ा के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • गले या हाथ में पहनने की एक प्रकार की माला या सिकड़ी; रुपया रखने की मोटे टाट आदि की थैली; घाटा, नुकसाना, टोटा; रुपया-पैसा अथवा संचित धन; घोड़े को दाना खिलाने की थैली; हल का आगे का भाग, टोंड

तोड़ा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • scarcity
  • deficiency
  • name of an ornament worn round the wrist
  • rhythmic structure in instrumental music
  • a long narrow meshwork bag (lused in olden times for carrying cash tied round the waist)
  • match-lock (of a gun)

तोड़ा के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोने चाँदी आदि की लच्छेदार और चौड़ी जंजीर या सिकड़ी जिसका व्यवहार आभूषण की तरह पहनने में होता है

    विशेष
    . आभूषण के रूप में बना हुआ तोड़ा कई आकार और प्रकार का होता है, और पैरों, हाथों या गले में पहना जाता है । कभी कभी सिपाही लोग अपनी पगड़ी के ऊपर चारों ओर भी तोड़ा लपेट लेते हैं ।

  • रुपए रखने की टाट आदि की थैली जिसमें १०००) रु॰ आते हैं

    विशेष
    . बड़ी थैली भी जिसमें २०००) रु॰ आते हैं, 'तोड़ा' ही कहलाती है ।

  • नदी का किनारा , तट
  • वह मैदान जो नदी के संगम आदि पर बालू, मिट्टी जमा होने के कारण बन जाता है , क्रि॰ प्र॰—पड़ना
  • घाटा , घटी , कमी , टोटा

    उदाहरण
    . तो लाला के लिये दूध का तोड़ा थोड़ा ही है ।

  • रस्सी आदि का टुकड़ा
  • उतना नाच जितना एक बार में नाचा जाय , नाच का एक टुकड़ा
  • हल की वह लंबी लकड़ी जिसके आगे जूआ लगा होता है , हरिस

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • नारियल की जटा की वह रस्सी जिसके ऊपर सूत बुना रहता था और जिसकी सहायता से पुरानी चाल की तोड़दार बंदूक छोड़ी जाती थी , फलीता , पलीता

    उदाहरण
    . तोड़ा सुलगत चढ़े रहैं घोड़ा बंदूकन ।


देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मिसरी की तरह की बहुत साफ की हुई चीनी जिससे ओला बनाते हैं, कंद
  • वह लोहा जिसे चकमक पर मारने से आग निकलती है
  • वह भैंस जिसने अभी तक तीन से अधिक बार बच्चा न दिया हो, तीन बार तक ब्याई हुई भैंस

तोड़ा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

तोड़ा से संबंधित मुहावरे

तोड़ा के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • रुपया पैसा रखने की लंबी थैली; यकतोड़ा, दुइ तोड़ा रुपया

तोड़ा के कन्नौजी अर्थ

तोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक हजार रुपये तक की थैली 2. पैर या कलाई में पहने जाने वाला एक गहना

तोड़ा के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जब कागज के नोट का प्रचलन नहीं था तो उस समय एक थैली जिसमें एक हजार रुपये अटा सकते थे (त्वड़)

तोड़ा के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पैरों में पहनने का आभूषण, पुरूषों के पहनने का तोड़ा विशेष प्रकार की कोड़ियों से बनाया जाता था ताकि थोड़ा लचीला रहे, स्त्रियों के तोड़े ढलवा चाँदी के होते है

तोड़ा के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रुपया रखने का थैला;

    उदाहरण
    . तोड़ा में रुपया रखद।

Noun, Masculine

  • money bag.

तोड़ा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • टाका रखबाक बोरा
  • (लाक्ष) धन-बल

Noun

  • sack for keeping coins.
  • (fig) power of money.

तोड़ा के मालवी अर्थ

तोड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सोनेचाँदी की लच्छेदार और चौड़ी जंजीर जो हाथों, पैरों या गले में पहनी जाती है।

  • पैरों की पायल। झाँझर, पायजेब, लच्छेदार और चौड़ी पैर की जंजीर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा