Toknaa meaning in hindi
टोकना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
'टिकाना-४'
उदाहरण
. इहि बिधि चारि टकोर टोकावै । -
किसी को कोई काम करते देखकर उसे कुछ कहकर रोकना या पूछताछ करना , जैसे, 'क्या करते हो ?' 'कहाँ जाते हो ?' इत्यादि , बीच में बोल उठना , प्रश्न आदि करके किसी कार्य में बाधा डालना
विशेष
. यात्रा के समय यदि कोई रोककर कुछ पूछता है तो यात्री अपने कार्य की सिद्धि के लिये बुरा शकुन समझता है ।उदाहरण
. गोपिन के यह ध्यान कन्हाई । नेकु न अंतर होय कन्हाई । घाट बाट जमुना तट रोकै । मारग चलत जहाँ तहँ टोकै । - नजर लगाना , बुरी दृष्टि डालना , हूँसना
- एक पहलवान का दूसरे पहलवान से लड़ने के लिये कहना
- गलती बतलाना , अशुद्धि की ओर ध्यान दिलाना
- आपत्ती करना , एतराज करना
संज्ञा, पुल्लिंग
- टोकरा, डला
- पानी रखने का धातु का एक बड़ा बरतन, एक प्रकार का हंडा
टोकना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटोकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटोकना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- बीच में बोल उठना
संज्ञा
- चावल सिझाने वाला चौड़ा मुंह का बर्तन
टोकना के अवधी अर्थ
संज्ञा
- टोकरा
टोकना के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- भात-दाल पकाने का बड़ा हांडा
टोकना के मगही अर्थ
संज्ञा
- धातु का बड़ा हंडा, बड़ी देग; कोल्हू या कल के बैल की आँखों को ढकने की डलिया; टोकटाक करने वाला, यात्रा या कार्यारंभ में प्रश्न करने वाला
टोकना के मैथिली अर्थ
- दे. टुकना
अन्य भारतीय भाषाओं में टोकना के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
टोकणा - ਟੋਕਣਾ
गुजराती अर्थ :
टोकवुं - ટોકવું
उर्दू अर्थ :
टोकना - ٹوکنا
कोंकणी अर्थ :
बादा
आडखळप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा