Tokraa meaning in english
टोकरा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a large basket, coop
- hence टोकरी (nf)
टोकरा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
बाँस की चिरी हुई फट्टियों, अरहर, झाज की पतली टहनियों आदि को गाँछकर बनाया हुआ गोल और गहरा बरतन जिसमें घास, तरकारी, फल आदि रखते हैं , छावड़ा , डला , झावा , खाँचा, पशुओं को कटा हुआ चारा डालने का पात्र
उदाहरण
. टोकरे में आम रखे हुए हैं ।
टोकरा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटोकरा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटोकरा से संबंधित मुहावरे
टोकरा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- डाला, खाँचा, झावा
टोकरा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- बड़ी टोकरी, खाँचा, झाबा
टोकरा के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- बड़ी डलिया, खाँचा , झाबा
टोकरा के मगही अर्थ
संज्ञा
- बाँस की करची; अरहर के डंठल; ताड़ के पत्ते आदि का खुले मुँह का बड़ा बरतन, खाँचा, छैंटा, ढाकी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा