त्रिफला

त्रिफला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - तिरफला
  • देखिए - तिरफला

त्रिफला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवले, हड़ और बहेड़े का समूह

    विशेष
    . यह आँखों के लिए हितकारक, अग्निदीपक, रुचिकारक, सारक तथा कफ़, पित्त, मेह, कुष्ट और विषमज्वर का नाशक माना जाता है। इससे वैद्यक में अनेक प्रकार के घृत आदि बनाए जाते हैं।

  • वह औषधीय चूर्ण जो इन तीनों फलों— आँवले, हड़ और बहेड़े से बनाया जाता है

    विशेष
    . यह चूर्ण बनाते समय एक भाग हड़, दो भाग बहेड़ा और तीन भाग आँवला लिया जाता है।

त्रिफला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

त्रिफला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

त्रिफला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a mixture of three myrobalans viz. myrobalan (हड़)
  • belleric myrobalan (बहेड़ा) and emblic myrobalan (आँवला)

त्रिफला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवला, हड़ एवं बहेड़ा
  • तीन फाल वाला हल

त्रिफला के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तीन फलों (हरड़, बहेड़ा, आँवला) का मिश्रण

Noun, Masculine

  • amixture of three myroblans, viz. chebulic myroblan, belleric myroblan & emblic myroblan

त्रिफला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'तिरफला'

त्रिफला के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आँवले, हड़ और बहेड़े के फलों का चूर्ण

Noun, Masculine

  • medicinal electuary of three myrobalans

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा