tuuma.Dhii meaning in hindi
तूमड़ी के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तूँबी
-
तूँबी का बना हुआ एक प्रकार का बाजा जिसे सँपेरे बजाया करते हैं
विशेष
. तूँबी का पतला सिरा थोड़ी दूर से काट देते हैं । और नीचे की और एक छेद करके उसमें दो जीभियाँ दो पतली नलियों में लगाकर डाल देते हैं और छेद को मोम से बंद कर देते हैं । नलियों का कुछ भाग बाहर निकला रहता है । एक नली में स्वर निकालने के सात छेद बनाते हैं जिन— पर बजाते वक्त उँगलियाँ रखते जाते हैं ।
तूमड़ी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तुम्बी
तूमड़ी के मालवी अर्थ
तूमड़ी
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- कड़वी लौकी, कडुआ फल।
तूमड़ी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा