TuuTnaa meaning in english
टूटना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to be broken, fractured, cracked, damaged
- to be severed, sundered, dissolved (as a partnership)
- to break, snap in two, burst, fail (as a bank, or as a supply), to fall short, be deficient or scarce
- to fall into arrears, be unrealized
- to fall in torrents (as rain), be poured forth, be rained or showered copiously
- to spend lavishly or freely; to be lost, spent
- to feel pains in the bones or joints; to pine
टूटना के हिंदी अर्थ
टुट्टना
अकर्मक क्रिया
-
किसी वस्तु का आघात, दबाव या झटके के द्वारा दो या कई भागों में एकबारगी विभक्त होना, टुकड़े-टुकड़े होना, किसी चीज़ का इस प्रकार खंडित या भग्न होना कि उसके दो या बहुत से टुकड़े हो जाएँ, खंडित होना, भग्न होना
उदाहरण
. स्नानागार में फिसलकर गिरने से उनके हाथ की हड्डी टूट गई। . घन की चोट से पत्थर का टूटना, छड़ी टूटना, रस्सी टूटना। . पाओ पहारे पुहवि कप्प गिरि सेहर टु्टटइ। . काँच की कटोरी हाथ से छूटते ही टूट गई। - खंडित होना; टुकड़े होना; भग्न होना
-
आघात आदि के कारण किसी चीज का बीच में से इस प्रकार खंडित होना कि उसमें कुछ अवकाश, दरार या लकीर पड़ जाय
उदाहरण
. स्नानागार में फिसलकर गिरने से उनके हाथ की हड्डी टूट गई । -
उतर जाना या न रहना या किसी उच्च स्तर या स्थिति से अपने नीचे वाले सामान्य या स्वाभाविक स्तर, स्थिति आदि की ओर आना
उदाहरण
. आज सुबह ही इसका बुखार टूटा । . घंटों बाद मनोज का नशा टूटा । - किसी चीज़ के अंग या अवयव का अपने मूल से अलग होना, जैसे- पेड़ से फल टूटना
-
किसी चीज़ के अंग, अंश या अवयव का कटकर अपने मूल से अलग हो जाना, किसी अंग के जोड़ का उखड़ जाना
उदाहरण
. पेड़ की डाल या उसमें लगा हुआ फल टूटना। -
किसी अंग का चोट खाकर ढीला और बेकाम हो जाना
उदाहरण
. हाथ टूटना, पैर टूटना। - किसी की शक्ति या सामर्थ्य में गिरावट या ह्रास होना
-
किसी चीज के अंग,अंश या अवयव का अपने मूल से पृथक या अलग होना
उदाहरण
. मुन्ने का एक दाँत टूट गया । -
किसी दल आदि का विभाजन होना
उदाहरण
. चुनाव से पूर्व ही कई राजनीतिक पार्टियाँ टूट रही हैं । -
किसी लगातार चलने वाली वस्तु का रुक जाना, चलते हुए क्रम का भंग होना, सिलसिला बंद होना, जारी न रहना
उदाहरण
. क़वायद कर रहे जवानों का क्रम टूट गया। . पानी इस प्रकार गिराओ कि धार न टूटे। . बरसों से चले आ रहे पत्रों का सिलसिला अचानक टूट गया। - गति का रुकना
- उद्देश्य विशेष के लिए लोगों का समूह बनाकर या दल बाँधकर कहीं तेज़ी से जाना या पहुँचना
-
किसी ओर एकबारगी वेग से जाना, किसी वस्तु पर झपटना, झुकना
उदाहरण
. चील का मांस पर टूटना, बच्चे का खिलौने पर टूटना। -
किसी वस्तु के टुकड़े होना
उदाहरण
. काँच की कटोरी हाथ से छूटते ही टूट गई । -
अधिक समूह में आना, एकबारगी बहुत-सा आ पड़ना, पिल पड़ना
उदाहरण
. दूकान पर ग्राहकों का टूटना, विपत्ति या आपत्ति टूटना। - आक्रमण करना; किसी पर तेज़ी से झपटना; धावा करना
-
घाटा या कमी होना
उदाहरण
. वर्षा की कमी के कारण इस वर्ष फ़सल टूट गई है । -
चलते हुए क्रम का भंग होना
उदाहरण
. बरसों से चले आ रहे पत्रों का सिलसिला अचानक टूट गया । . कवायद कर रहे जवानों का क्रम टूट गया । -
दल बाँधकर सहसा आक्रमण करना, एकबारगी धावा करना
उदाहरण
. फ़ौज का दुश्मन पर टूटना। - नगद धन, रुपयों या सिक्कों का छोटे सिक्कों में परिवर्तित होना; भुनना
-
अनायास कहीं से आ जाना, अकस्मात् प्राप्त होना
उदाहरण
. दो ही महीने में इतनी संपत्ति कहाँ से टूट पड़ी? . आयो हमारे मया करि मोहन मोकों तो मानो महानिधि टूटो। -
पूरे वसूल न होना
उदाहरण
. हज़ार में से सौ रुपए टूट गए । - बाज़ार में वस्तु का भाव या माँग नीचे गिरना
-
पृथक् होना, अलग होना, च्युत होना, मेल में न रहना
उदाहरण
. पंक्ति से टूटना, गवाह का टूट जाना। - बुख़ार आदि के साथ शरीर में दर्द होना
-
रुपये पैसे आदि का भंजना
उदाहरण
. फलवाले के पास पाँच सौ का नोट नहीं टूटा । -
रिश्ता या संबंध आदि का टूट जाना
उदाहरण
. सलमा की शादी टूट गई । -
संबंध छूटना, लगाव न रह जाना
उदाहरण
. नाता टूटना, मित्रता टूटना। . सलमा की शादी टूट गई। -
किसी प्रकार की अनिष्ट, अप्रिय, बाधक या विपरीत घटना अथवा परिस्थिति के कारण किसी की शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का कम होना, दुर्बल होना, कृश होना, दुबला पड़ना, क्षीण होना
उदाहरण
. वह खाने बिना टूट गया है। . उसका सारा बल टूट गया। -
शरीर में ऐंठन या तनाव लिए हुए पीड़ा होना (विशेषकर हड्डियों एवं जोड़ों में)
उदाहरण
. सर्दी-जुकाम, बुखार आदि में शरीर टूटता है । - किसी प्रकार की अनिष्ट, अप्रिय, बाधक या विपरीत घटना अथवा परिस्थिति के कारण किसी की शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का कम होना
-
धनहीन होना, कंगाल होना, बिगड़ जाना
उदाहरण
. इस रोज़गार में बहुत से महाजन टूट गए। -
चलता न रहना, बंद हो जाना, किसी संस्था, कार्यालय आदि का न रह जाना
उदाहरण
. स्कूल टूटना, बाज़ार टूटना, कोठी टूटना, मुक़दमा टूटना। - मिली, सटी या लगी हुई चीज़ आदि का अलग होना
-
किसी स्थान जैसे गढ़ आदि का शत्रु के अधिकार में जाना
उदाहरण
. मेघनाद तहँ करइ लराई। टूट न द्वार परम कठिनाई। . क़िला टूटना। - मेल या दल आदि में से अलग होना
- किसी चलते हुए कार्य या व्यवहार का इस प्रकार अंत या समाप्त हो जाना कि उसकी सब क्रियाएँ बिलकुल बन्द हो जायँ
-
रुपए का बाक़ी पड़ना, वसूल न होना
उदाहरण
. फलवाले के पास पाँच सौ का नोट नहीं टूटा। . अभी हिसाब साफ़ नहीं हुआ, हमारे 10 टूटते हैं। -
नगद धन, रुपयों या सिक्कों का छोटे सिक्कों में परिवर्तित होना, भुनना
उदाहरण
. फलवाले के पास पाँच सौ का नोट नहीं टूटा। - टोटा होना, घाटा होना, हानि होना
-
शरीर में ऐंठन या तनाव लिए हुए पीड़ा होना
उदाहरण
. बुख़ार चढ़ने पर जोड़-जोड़ टूटता है। -
पेड़ों से फल का तोड़ा जाना, फलों का इकट्ठा किया जाना, फल उतरना
उदाहरण
. आँधी के कारण पेड़ से आम टूट रहे हैं। -
किसी दल आदि का विभाजन होना
उदाहरण
. चुनाव से पूर्व ही कई राजनीतिक पार्टियाँ टूट रही हैं।
संज्ञा
-
टूटने की क्रिया या भाव
उदाहरण
. टूटने से बचाने के लिए मैं मिट्टी के बर्तनों को संभालकर रखती हूँ ।
टूटना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएटूटना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएटूटना के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएटूटना से संबंधित मुहावरे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा