- मुखपृष्ठ
- परिचय
- संपर्क
- ब्लॉग
- संदर्भ-ग्रंथ
क्विक लिंक्स
- हिन्दवी
- रेख़्ता
- रेख़्ता डिक्शनरी
- रेख़्ता लर्निंग
हमारी वेबसाइट्स
टूटना के पर्यायवाची शब्द
-
अलगाव
विवाद, वियोग, विच्छेद
-
उखड़ना
ऐसी चीजों का अपने मूल आधार या स्थान से हट कर अलग होना जिनकी जड़ या नीचे वाला भाग जमीन के अन्दर कुछ दूर तक गड़ा जमा या फैला हो
-
कल्लोल
जल की लहर , तरंग
-
क्षीण होना
किसी प्रकार की अनिष्ट, अप्रिय, बाधक या विपरीत घटना अथवा परिस्थिति के कारण किसी की शारीरिक एवं मानसिक शक्ति का कम होना
-
खंडित होना
किसी वस्तु के टुकड़े होना
-
झपटना
किसी (वस्तु या व्यक्ति) की ओर झोंक के साथ बढ़ना, वेग से किसी की ओर चलना
-
टूट पड़ना
एक बारगी बहुत सा आना
-
धारा
दफा, अनुच्छेद, अधिनियम का एक अंश
-
धावा बोलना
अधिकारी का अपने सैनिकों को आक्रमण करने की आज्ञा देना
-
ध्वंस
किसी चीज़ के अस्तित्व की समाप्ति, किसी चीज़ को नष्ट करने के लिए उसे तोड़ने की क्रिया, विनाश, नाश, क्षय, हानि
-
नियोजन
किसी काम में लगाना, तैनात या मुकर्रर करना, प्रेरणा
-
पतन
खसब, अधोगमन
-
पार्थक्य
पृथक् या अलग होने की अवस्था अथवा भाव
-
पिल पड़ना
एकाएक आक्रमण कर देना, जत्था बनाकर टूट पड़ना
-
पृथक होना
मेल या दल आदि में से अलग होना
-
पृथक्करण
अलग करने का काम, विश्लेषण
-
प्रभाग
विभागक विभाग
-
भंग
तरंग , लहर
-
भंगि
विच्छेद
-
भंगी
नष्ट होने वाला
-
भग्न होना
किसी वस्तु के टुकड़े होना
-
लहर
पाट रेशम से बने लहराने वाले वस्त्र (लो.सा)
-
वाग्जाल
बातों को लपेट, बातों काडंबर या भरमार
-
विघटन
सङ्घटन अर्थात् संरचना टूटब, भङ्ग
-
विच्छेद
काट या छेदकर अलग करने की क्रिया
-
विनाश
ऐसी स्थिति जो अत्यधिक धन जन की हानि की परिचायिका हो, अभाव हो जाना, अस्तित्व का न रह जाना, न रहना, नाश, मिटना, ध्वंस, नाश, बरबादी, क्षति
-
विन्यास
उचित रीति आ क्रमसँ रखनाइ
-
विश्लेषण
किसी पदार्थ के संयोजक द्रव्यों का अलग अलग करना
-
व्यंगोक्ति
किसी को उसके द्वारा किए हुए अनुचित या अशोभनीय व्यवहार का उसे स्पष्ट किंतु कटु शब्दों में स्मरण कराकर लज्जित करने या किसी को दुखी करने के लिए कही जाने वाली कोई व्यंगपूर्ण बात
-
व्याज
किसी को उधार दिए हुए या बैंक आदि में जमा किए रुपयों के बदले में उस समय तक मिलने वाला वह निश्चित धन जिस समय तक मूल धन वापस मिल न जाए, ब्याज
-
हिलोर
नदी, समुद्र आदि के जल में थोड़ी-थोड़ी दूर पर रह-रहकर उठने और फिर नीचे बैठने वाली जलराशि जो बराबर आगे बढ़ती हुई-सी जान पड़ती है, हवा के झोंके आदि से जल का उठना और गिरना , तरंग , लहर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा