uchhaalnaa meaning in kumaoni
उछालना के कुमाउँनी अर्थ
- उछालना, ऊपर फेंकना, जाहिर करना, उजागर (वृ०हि०/177)(1848)
उछालना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- ऊपर की ओर फेंकना, उचकना
- प्रकट करना, प्रकाशित करना, उजागर करना, जैसे, तुम अपनी करनी से अपने पुरखों का खूब नाम उछाल रहे हो
- कलंकित करना, बदनाम करने की चेष्टा करना, (व्यंग्य)
-
किसी बात आदि को प्रकाश में लाना
उदाहरण
. आए दिन पत्र-पत्रिकाएँ नेताओं के नए-नए कारनामें उछालती हैं। -
हवा में फेंकना
उदाहरण
. मोहन ने गेंद को श्याम की तरफ उछाला। - ऊपर की ओर फेंकना
- उछलने में प्रवृत्त करना
- उजागर करना; प्रकाशित करना
- (लाक्षणिक) किसी के नाम आदि को कलुषित करना; कलंकित करना
उछालना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा