उदभट

उदभट के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उदभट के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • powerful, extra-ordinary, eminent

उदभट के हिंदी अर्थ

उद्भट

विशेषण

  • प्रवल , प्रचंड़ , यौ॰—रणोदभट
  • श्रेष्ठ , असाधारण , जैसे,—ईशवर चंद्र संस्कृत के एक उदभट विद्धान् थे
  • बहुत बड़ा; श्रेष्ठ
  • उच्चाशय
  • प्रबल; प्रचंड
  • असाधारण
  • सर्वोत्तम

संज्ञा, पुल्लिंग

  • सूप
  • कच्छाप
  • मुक्तक, स्फुट रचना, फुटकल छंद

    उदाहरण
    . मुक्ततक या उदभट में जो रस की रस्म अदा की जाती है उसमें शील दशा का समावेश नहीं होना ।

उदभट के ब्रज अर्थ

उद्भट

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • प्रचंड, प्रबल

विशेषण, पुल्लिंग

  • श्रेष्ठ ; प्रबल , प्रचण्ड ; अनुपम , बेजोड़
  • जब किसी श्लोक को उद्धृत करते हैं, और श्लोक बनाने वाले का नाम ज्ञात नहीं होता, तब कर्त्ता की जगह 'उद्भट' लिख दिया जाता है

उदभट के मैथिली अर्थ

उद्भट

विशेषण

  • उच्च कोटिक, महान (विद्वान)

Adjective

  • great (scholar).

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा