उपाधि

उपाधि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उपाधि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पदवी

उपाधि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • ओर वस्तु को और बतलाने का छल , कपट
  • वह जिसके संयोग से कोई वस्तु ओर की और अथवा किसी विशेष रूप में दिखाई दे , जैस,आकाश अपरिमित ओर निराकार पदार्थ है, पर घड़े ओर कोठरी के भीतर परिमित ओर जुदा रूपों में जान पड़ता है

    विशेष
    . सांख्य़ में बुद्धि की उपाधि से ब्रह्म करता देख पड़ता है । वास्तव में है नहीं । इसी प्रकार वेदांन में माया के संबंध ओर असंबंध से ब्रह्म के दो भेद माने गए है—सोपाधि ब्रह्म । (जीव) और निरुपाधि ब्रह्म ।

  • उपद्रव , उत्पात
  • कर्मव्य का विचार , धर्मचिंता
  • प्रतिष्ठासूचक पद , खिताब

उपाधि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

उपाधि के ब्रज अर्थ

  • दुःख , क्लेश ; रोग ; उपद्रव ; आरोपित गुण

  • दुःख , क्लेश
  • रोग ; उपद्रव ; आरोपित गुण

  • उपद्रवी; अधर्मी

उपाधि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डिग्री, प्रतिष्ठा, आस्पद
  • रोगक बाह्य लक्षण
  • उपनाम. कुलनाम, जेना ठाकुर

Noun

  • title, degree.
  • symptom of disease.
  • Surname.

अन्य भारतीय भाषाओं में उपाधि के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

ख़िताब - خطاب

डिग्री - ڈگری

पंजाबी अर्थ :

उपाधी - ਉਪਾਧੀ

ख़िताब - ਖ਼ਿਤਾਬ

गुजराती अर्थ :

उपाधि - ઉપાધિ

पदवी - પદવી

खिताब - ખિતાબ

इलकाब - ઇલકાબ

कोंकणी अर्थ :

पदवी

उपाधी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा