utarnaa meaning in angika

उतरना

उतरना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उतरना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • नीचे स्थान से नीचे की आना नदी नाला पार करना, निगल जाना, घटना, कुम्हलाना वृक्ष होना, समाप्त होना शरीर के जोड़ का हटना, अवतार लेना

उतरना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • पानी के ऊर आना, पानी की सतह पर तैरना, जैसे,—काग इतना हल्का होता है कि पानी में ड़ालने से उतराता रहता है
  • अपनी चेष्टा से ऊपर से नीचे आना , ऊँचे स्थान से सँभलकर नीचे आना , जैसे, घोड़े से उतरना, कोठे पर से उतरना इत्यादि
  • उबलना उफान खाना

    उदाहरण
    . ताही समय दूध उतरना, दौरी तुरत उतार न जाना ।

  • ढलना , अवनति पर होना , घटाव पर होना , ह्नासोन्मुख होना , जैसे, — (क) उसकी अब उतरती अवस्था है , (ख) नदी अब उतर गई है
  • पीछे पिछे लगे फिरना, जैसे—यह बच्ची कहना नहीं मानता साथ ही साथ उतराता फिरता है
  • प्रकट होना, हर जगह दिखाई देना, इधर उधर बहका फिरना, जैस, आजकल शहर में काबुली बहुत उतराए हैं, (ख) घायल ह्वै करसायल ज्यों मृग त्यों उतही उतरायल घूमै, देव (शब्द॰)
  • शरीर में किसी जोड़, नस या हड्डी का अपनी जगह से हट जाना , जैसे, (क) उसका कूला उतर गया , (ख) यहाँ की नस उतर गई है
  • कांति या स्वर का फीका पड़ना, बिगड़ना या धीमा पड़ना , जैसे, (क) धूप खाते खाते उसका रंग उतर गया है , (ख) ये आग अब उतर गए हैं, खाने योग्य नहीं है , (ग) उसका चेहरा उतर गया है , (घ) देखो स्वर कैसा उतरता चढ़ता है
  • किसी उग्र प्रभाव या उद्वेग का दूर होना , जैसे, नशा उतरना , विष उतरना , (६) किसी निर्दिष्ट कालविभाग जैसे, वर्ष, मास या नक्षत्रविशेष का समाप्त होना , जैसे, (क) आषाढ़ उतरते उतरते वे आएँगे , (ख) शनि की दशा अब उतर रही है

    विशेष
    . दिन या उससे छोटे कालविभाग के लिए 'उतरना' का प्रयोग नहीं होता, जैसे —यह नहीं कहा जाता कि 'सोमवार' उतर गया ।' या 'एकादशी उतर गई' ।

  • किसी ऐसी वस्तु का तैयार होना, जो सूत या उसी प्रकार की और किसी अखंड सामाग्री के थोड़े थोड़े अंश बराबर बैठाते जाने से तैयार हो । सूई तागे आदि से बननेंवाली चीजों का तैयार होना । जैसे, मोजा उतरना, थान उतरना, कसीदा उतरना । जैसे, चार दिनों के बाद यह मोजा उतरा है । (८) ऐसी वस्तु का तैयार होना जो खराद या साँचे पर चढ़ाकर बनाई जाय । (९) भाव का कम होना , जैसे, गेहू का भाव आजकल उतर गया है , (१०) डेरा करना , ठहरना , टिकना , जैसे, जब आप बनारस आइए तब मेरे यहाँ उतारिए , ११ नकल होना , खिंचना , अंकित होना , जैसे, (क) तुम्हारी तसवीर कहाँ उतरेगी , (ख) ये सब कविताएँ तुम्हारी कापी पर उतरी हैं
  • बच्चों का मर जाना , जैसे, उसके बच्ची हो होकर उतर जाती हैं
  • भर आना , संचारित होना , जैसे, नजला उतरना , दूध उतरना , फोति में पानी उतरना , जैसे, उसकी माँ के थनों में दूध ही नहीं उतरता
  • फलों का पकने पर तोड़ा जाना जैसे, तुम्हारी ओर खरबूजे उतरने लगे या नहीं?
  • भभके में खिंचकर तैयार होना , खौलते हुए पानी में किसी चीज का सार उतरना , जैसे, यहाँ अर्क किस जगह उतरना है? (ख) अभी कुसुम का रंग अच्छी तरह नहीं उतरा है, ओर खौलाऔ , (ग) अभी चाय अच्छी तरह नहीं उतरी
  • लगी या लिपटी वस्तु का अलग होना , सफाई के साथ कटना , उचड़ना , उघड़ना , जैसे, कलम बनाते हुए उसकी उँगली उतर गई (ख) एक ही हाथ में बकरे का सिर उतर गया (ग) बकरे की खाल उतर गई
  • धारण की हुई वस्तु का अलग होना , जैसे, उसके शरीर पर से सब कपड़े लत्तो उतर गए
  • तौल में ठहरना , जैसे, देखें यह चिज तौल में कितनी उतरती है १९
  • किसी बाजे की कसन का ढीला होना जिससे उसका स्वर विकृत हो जाता है , जैसे, सितार उतरना, पखावज उतरना, ढोल उतरना
  • जन्म लेना , अवतार लेना जैसे,— तुम क्या सारे संसार की विद्या लेकर उतरे हो?
  • सामने आना , घटित होना , जैसा तुम करोगे वैसा तुम्हारे आगे उतरेगा
  • कुश्ती या युद्ध के लिये अखाड़े या मैदान में आना , जैसे, (क) अखाड़े में अच्छे अच्छे पहलवान उतरे हैं , (ख) यदि हिम्मत हो तो तलवार लेकर उतर आओ
  • आदर के निमित्त किसी वस्तु का शरीर के चारों तरफ घुमाया जाना , जैसे, आरती उतरना, न्यौछावर उतरना
  • शतरंज में किसी प्यादे का कोई बड़ा मोहरा बन जाना , जैसे, फरजी उतरा ओत मात हुई
  • — वसूल होना , जैसे, (क) कितना चंदा उतरा?(ख) हमारा सब लहना उतर आया
  • —स्त्रीसंभोग करना (आशिष्टों की भाषा)
  • — आग पर चढाई जानेबाली चीज का पककर तैयार होना , जैसे, पूरी उतरना , पाग उतरना

सकर्मक क्रिया

  • उतारने का काम अन्य से कराना 'उतारना'
  • नदी, नाले या पुल की पार करना

    उदाहरण
    . लखन दीख पय उतर करारा । चहुँ दिसि फिरेउ घनुष जिमि नारा ।

उतरना से संबंधित मुहावरे

अन्य भारतीय भाषाओं में उतरना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

उतरना - ਉਤਰਨਾ

गुजराती अर्थ :

ऊतरवुं - ઊતરવું

उर्दू अर्थ :

उतरना - اترنا

कोंकणी अर्थ :

उतरप

देंवप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा