वाग्दत्ता

वाग्दत्ता के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वाग्दत्ता के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह कन्या जिसके विवाह की बात किसी के साथ ठहराई जा चुकी हो, केवल विवाह संस्कार होने को बाकी हो

    विशेष
    . पूर्व काल में प्रथा थी कि कन्या का पिता जामाता के पास जाकर कहता था कि मैं अपनी कन्या तुम्हें दूँगा । इस प्रकार देने को कही हुई कन्या वाग्दत्ता कही गई है । आजकल इस प्रकार तो नहीं कहा जाता; पर बरच्छा या फलदान का टीका चढ़ाया जाता है ।

    उदाहरण
    . वाग्दत्ताएँ विवाह की डोर में बँधकर अपने माता-पिता से दूर हो जाती हैं । . यह विधि वाग्दत्ता कन्या के लिये है ।

वाग्दत्ता के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • वह कन्या जिसका किसी के साथ विवाह तय हो चुका हो

वाग्दत्ता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • वचन से दए देलि गेलि (कन्या)

Noun

  • betrothed.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा