vaagdattaa meaning in maithili
वाग्दत्ता के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- वचन से दए देलि गेलि (कन्या)
Noun
- betrothed.
वाग्दत्ता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह कन्या जिसके विवाह की बात किसी के साथ ठहराई जा चुकी हो, केवल विवाह संस्कार होने को बाकी हो
विशेष
. पूर्व काल में प्रथा थी कि कन्या का पिता जामाता के पास जाकर कहता था कि मैं अपनी कन्या तुम्हें दूँगा । इस प्रकार देने को कही हुई कन्या वाग्दत्ता कही गई है । आजकल इस प्रकार तो नहीं कहा जाता; पर बरच्छा या फलदान का टीका चढ़ाया जाता है ।उदाहरण
. वाग्दत्ताएँ विवाह की डोर में बँधकर अपने माता-पिता से दूर हो जाती हैं । . यह विधि वाग्दत्ता कन्या के लिये है ।
वाग्दत्ता के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- वह कन्या जिसका किसी के साथ विवाह तय हो चुका हो
वाग्दत्ता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा