वाली

वाली के अर्थ :

वाली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • elder brother of Sugreev, a character in the epic Ramayana

वाली के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किष्किंधा का वानर राजा जो सुग्रीव का बड़ा भाई और अंगद का पिता था

    विशेष
    . पुराणों में इसकी उत्पत्ति इंद्र के वीर्य से कही गई है । विशेष दे॰ 'बालि' ।


अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मित्र, सखा
  • शासक, हाकिम

    उदाहरण
    . वह बाला वाली इस घर का । है खालिक सब बहरो बर का ।

वाली के गढ़वाली अर्थ

  • दल, जत्था ; प्रकार, किस्म |

  • party, group; type.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा