vaaraN meaning in angika
वारन के अंगिका अर्थ
क्रिया
- परहेज करना, मना करना, जोंधरी, बाजरे आदि के दाने अलगाना
संज्ञा, पुल्लिंग
- निषेध करना, निछावर करना
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- निछावर, बिल, वन्दवार, बहिष्कार
वारन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- warding off
- restraining, resisting
- opposing
- prevention
- hence वारणक (nm)
- वारणणीय (a)
- and वारित (a)
वारन के हिंदी अर्थ
वारण, बारण, बारन
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
किसी बात को न करने का संकेत या आज्ञा , निषेध , मनाही
उदाहरण
. प्रघ बारन कंठीरव दारुन दुखदल विदारन गुन अपारन को सकत बिचारि। . हठपूर्वक मुझको भरत करें यदि वारण । - रोक , रुकावट , बाधा
- कवच , बकतर
- हाथी
- हरताल
- काला सीसम
- पारिभद्र
- सफेद कोरैया का फूल , 10 छप्पय छंद का एक भेद जिसमें 41 गुरु, 70 लघु कुल 111 वर्ण या 152 मात्राएँ होती हैं; अथवा 41 गुरु, 66 लघु, कुल 107 वर्ण या 148 मात्राएँ होती है
- द्बार , कपाट
- प्रतिरक्षा , संरक्षा , प्ररक्षा
- हाथी की सूँड़
- मेहराब या तोरण की एक प्रकार की सजावट या नक्काशी
वारन के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवारण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएवारन के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएवारन के कुमाउँनी अर्थ
बारण
क्रिया
- वर्जना, न लेना,परहेज, अशुद्ध मानी गयी वस्तु को प्रयोग में न लाना, प्रसूता के लिए वजित भोजन आदि
वारन के ब्रज अर्थ
वारण, बारन
पुल्लिंग
-
निषेध , वर्जन ; हाथी ; आवरण , पर्दा
उदाहरण
. निरवार वारन बिसार पुनि हार हूँ कौ ।
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वारण , हाथी , गज
उदाहरण
. तो लौं ताही वार ताही बारन के हाथ पर्यो ।
वारन के मगही अर्थ
बारन
अरबी ; संज्ञा
- मनाही, वर्जन; दे. 'बरनावा', त्यागने अथवा अलग करने की क्रिया या भाव
वारन के मैथिली अर्थ
वारण
संज्ञा
- मनाही, वर्जन, निषेध, रोक
Noun
- prevention; ban; warding off.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा