vaarttik meaning in hindi

वार्त्तिक

  • स्रोत - संस्कृत

वार्त्तिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी ग्रंथ के उक्त, अनुक्त और दुरुक्त अर्थों का स्पष्टार्थकारी विवेचक वाक्य या ग्रंथ , जैसे,—पाणिनि की अष्टाध्यायी पर कात्यायन का वार्तिक, न्यायसूत्र के वात्स्या- यन भाष्य पर उद्योतकर का न्याय वार्तिक

    विशेष
    . वृत्ति और भाष्य केवल मूल ग्रंथ के आशय को स्पष्ट करते हैं, उसके बाहर कुछ नहीं कहते । पर वार्त्तिककार को पूर्ण स्वतंत्रता रहती है । वह नई बातें भी कह सकता है ।

  • वृत्ति या आचार शास्त्र का अध्ययन करनेवाला

    उदाहरण
    . वेदज्ञ, वैद्य, वैदेशिक, वार्त्तिक, वक्ता, व्यसनी, व्यावहारिक विद्यामंत ।

  • दूत , चर
  • वैद्य (को॰)
  • बटेर पक्षी (को॰)
  • किसान (मुख्यतःवैश्य)
  • व्यवसायी , व्यापारी (को॰)
  • विवाह का भोजन (को॰) ९
  • भंटा , बैगन (को॰)

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा