vajra meaning in english
वज्र के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- thunderbolt, lightning
- a fatal weapon
Adjective
- very hard, impenetrable
- a child; a pupil
- a form of military array
- emblic myrobalan, the blossom of the sesamum
- one of the lunar mansions
- thunder-like denunciation, very harsh or severe language
वज्र के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पुराणानुसार भाले के फल के समान एक शस्त्र जो इंद्र का प्रधान शस्त्र कहा गया है
विशेष
. इसकी उत्पत्ति की कथा ब्राह्मण ग्रंथों और पुराणों में लिखी हुई है। ऋग्वेद में उल्लेख है कि दधीचि ऋषि की हड्डी से इंद्र ने राक्षसों का ध्वस किया। ऐतरेय ब्राह्मण में इसका इस प्रकार विवरण है। दधीचि जब तक जीते थे, तब तक असुर उन्हें देखकर भाग जाते थे पर जब वे मर गए, तब असुरों ने उत्पात मचाना आरंभ किया। इंद्र दधीचि ऋषि की खोज में पुष्कर गए। वहाँ पता चला कि दधीचि का देहावसान हो गया। इसपर इंद्र उनकी हड्डी ढूँढने लगे। पुष्कर क्षेत्र में सिर की हड्डी मिली। उसी का वज्र बनाकर इंद्र ने असुरों का संहार किया। भागवत में लिखा है कि इंद्र ने वृत्रासुर का वध करने के लिए दधीचि की हड्डी से वज्र बनवाया था। मत्स्यपुराण के अनुसार जब विश्वकर्मा ने सूर्य को भ्रमयंत्र (खराद) पर चढ़ाकर खरादा था, तब छिलकर जो तेज निकला था, उसी से विष्णु का चक्र, रुद्र का शूल और इंद्र का वज्र बना था। वामनपुराण में लिखा है कि इंद्र जब दिति के गर्भ में घुस गए थे, तब वहाँ उन्हें बालक के पास ही एक मांसपिंड मिला था। इंद्र ने जब उसे हाथ में लेकर दबाया, तब वह लंबा हो गया और उसमें सौ गाँठें दिखाई पड़ीं। वही पीछे कठिन होकर वज्र बन गया। इसी प्रकार और पुराणों में भी भिन्न-भिन्न कथाएँ हैं।उदाहरण
. तेहि बज्रागि जरै हौं लागा। बज्जर अग जरत उठि भागा। . अजर अमर अणभंग बजर आयुध बजरंगी। . गोट गोट सखी सब गेलि बहराय। बजर किवाड़ पहु देलन्हि लगाय। . एक बार इंद्र ने बाल हनुमान पर वज्र से प्रहार किया था। - विद्युत, बिजली
- आकाश से गिरने वाली बिजली जो बादलों के आपस में टकराने से उत्पन्न होती है
-
एक बहुमूल्य रत्न जो चमकीला और बहुत कठोर होता है, हीरा
उदाहरण
. मुझे बड़ी दयापूर्वक एक अमोल वज्र की अँगूठी केवल स्मरणार्थ दे गए थे। -
एक प्रकार का लोहा, इस्पात, फ़ौलाद
विशेष
. वैद्यक के ग्रंथों में वज्रलौह के अनेक भेद कहे गए हैं। यथा— नीलपिंड, अरुणाभ, मोरक, नागकेसर, तित्तिरांग, स्वर्णवज्र, शैवालवज्र, शेणवज्र, रोहिणी, कांकोल, ग्रंथिवज्रक, और मदन। -
माला, बरछा
उदाहरण
. हरन रुक्मिनी होत है, दुहूँ ओर भईं भीर। अति अघात, कछु नाहिंन सूझत, वज्र, चलहिं ज्यों नीर। - ज्योतिष में 22 व्यतीपात योगों में से एक
- वास्तुविद्या के अनुसार वह स्तंभ (खंभा) जिसका मध्य भाग अष्टकोण हो
- विष्णु के चरण का एक चिह्न
- अभ्रक
- कोलिलाक्ष वृक्ष
- श्वेत कुश
- काँजी
- वज्रपुष्प
- धात्री
- थूहर का पेड़, सेहूँड़
- कृष्ण के एकक प्रपौत्र जो अनिरुद्ध के पुत्र थे
- विश्वामित्र के एक पुत्र का नाम
- बौद्ध मत में चक्राकार चिह्न
- बालक, शिशु
- आसन की एक मुद्रा या स्थिति, बैठने का एक प्रकार
- एक प्रकार का सैनिक व्यूह
- रत्न, मणि आदि छेदने का एक औज़ार
- वज्रवत कठोर एवं घातक अस्त्र
- वज्र की तरह कठोर भाषा, कठोर भाषा
- अकलबीर नाम का पौधा
विशेषण
-
वज्र के समान कठोर, बहुत कड़ा या मज़बूत, अत्यंत दृढ़ और पुष्ट
उदाहरण
. यह मसाला जब सूखेगा, तब वज्र हो जाएगा। -
घोर, दारुण, भीषण
उदाहरण
. वज्र अगिनि बिरहिनि हिय जारा, सुलगि सुलगि दहि कै भइ छारा। - जिसमें अनी या शल्य हो, अनीदार, काँटेदार
- पक्का, दृढ़
- बहुत उग्र बिजली
वज्र के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवज्र के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएवज्र के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएवज्र से संबंधित मुहावरे
वज्र के ब्रज अर्थ
- इंद्रदेव का अस्त्र
- बिजली
- हीरा
- कठिन, कठोर, मज़बूत
- दृढ़, कठोर
वज्र के मैथिली अर्थ
- ठनका
-
वज्र के समान कठोर, प्रचंड
उदाहरण
. वज्र बूड़ि अर्थात प्रचण्ड मूर्ख।
- उनका
- thunderbolt.
-
as hard/strong as thunderbolt.
उदाहरण
. वज्र बहीर - top most dolt.
- thunder-bolt.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा