varuN meaning in english
वरुण के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- the presiding deity of waters according to the Hindu mythology
- waters
वरुण के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक वैदिक देवता जो जल का अधिपति, दस्युओं का नाशक और देवताओं का रक्षक कहा गया है , पुराणों में वरुण की गिनती दिक्पालों में है और वह पश्चिम दिशा का अधिपति माना गया है , वरुण का अस्र पाश है
विशेष
. बहुत प्राचीन वैदिक काल में वरुण प्रघान देवता थे; पर क्रमशः उनकी प्रधानता कम होती गई और इंद्र को प्रधानता प्राप्त हुई । वरुण अदिति के आठ पुत्रों में कहे गए हैं । निरुक्तकार इन्हें द्वादश आदित्यों में बतलाते हैं । ऋग्वेद में वरुण के अनेक मंत्र हैं, जिनमें से कुछ के संबंध में ऐतरेय ब्राह्मण में शुनः- शेफ की प्रसिद्ध गाथा है । इसके अनुसार 'हरिश्चंद्र वैधस' नामक एक राजा ने पुत्रप्राप्ति के लिये वरुण की उपासना की । वरुण ने पुत्र दिया, पर यह वचन लेकर कि उसी पुत्र से तुम मेरा यज्ञ करना । पुत्र का नाम रोहित हुआ । जब वह कुछ बड़ा हुआ और उसे यह पता चला कि मुझे वरुण के यज्ञ में बलिपशु बनना पड़ेगा; तब वह जंगल में भाग गया । वहाँ उसे इंद्र घर लौटने को बराबर मना करते रहे । अंत में राजा ने अजीगर्त नामक एक ऋषि को सौ गौएँ देकर उनके पुत्र शुनःशेफ को बलि के लिये मोल लिया । जब शुनःशेफ यूप में बाँधा गया, तब वह अपने छुटकारे के लिये प्रजापति, अग्नि, सविता आदि कई देवताओं की स्तुति करने लगी । अंत में वरुण की स्तुति करने से उसका उद्धार हुआ । ऋग्वेद में वरुण के कुछ मंत्र वे ही हैं, जिन्हें पढ़कर शुनःशेफ ने स्तुति की थी ।उदाहरण
. वेदों में वरुण की पूजा का विधान है । - एक प्रकार का जंगली पेड़ जो पलाश की तरह का होता है, बरुना का पेड़
- जल , पानी
- समुद्र
- आकाश
- सूर्य
- एक ऋषि का नाम
- एक ग्रह का नाम जिसे अँगरेजी में 'नेपच्यून' कहते हैं, (आधुनिक)
वरुण के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवरुण के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएवरुण के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएवरुण के ब्रज अर्थ
वरुनि
पुल्लिंग
- जल का अधिष्ठाता देवता
वरुण के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जलक अधिष्ठाता एक वैदिक देवता
Noun
- a Vedic god presiding over water.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा