वेला

वेला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वेला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काल, समय, वक्त
  • समय का एक विभाग जो दिन और रात का चौबीसवाँ भाग होता है, कुछ लोग दिनमान के आठवें भाग को भी वेला मानते हैं
  • मर्यादा
  • समुद्र का किनारा,
  • समुद्र की लहर
  • वाक्, वाणी
  • मसूड़ा
  • भोजन, खाना
  • रोग, बीमारी,
  • बुद्ध की स्त्री
  • राग, आसक्ति
  • अवसर, मौका
  • विश्राम का अवकाश
  • आसान या कष्ट-बाधा-विहीन मृत्यु
  • मृत्यु का समय

वेला के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

वेला के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

वेला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • time
  • an hour
  • coast, shore

वेला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • समय, क्षण, काल, अवसर, समुद्र का किनारा

वेला के ब्रज अर्थ

बेला

स्त्रीलिंग

  • समय , काल ; सारंगीनुमा एक बाजा ; समुद्र की तरंग ; वाणी ; मसूड़ा

वेला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बेर, समय, काल
  • तट, कछेर

Noun

  • time, hour
  • bank, shore.

वेला के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • समय, कान के ऊपर की चमड़ी की पर्त, झिल्ली।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा