वेणु

वेणु के अर्थ :

वेणु के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बाँस
  • वंशी

Noun

  • bamboo.
  • flute.

वेणु के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a flute
  • bamboo

वेणु के हिंदी अर्थ

वेनु, बेनु

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • बाँस
  • बाँस की बनी हुई वंशी; मुरली; बाँसुरी

    उदाहरण
    . बेनु के बंस भई बँसुरी जो अनर्थ करे तो अचर्ज कहा है।

  • एक प्राचीन राजा का नाम, दे॰ 'वेण'
  • बेंत, बेवस
  • ध्वजा, केतु
  • एक लम्बी, दृढ़ वनस्पति जिसके कांडों में जगह-जगह गाँठें होती हैं और जो छाजन, टोकरे आदि बनाने के काम आती है
  • बाँस आदि का बना हुआ, मुँह से फूँककर बजाया जाने वाला एक बाजा
  • बाँस के पौधे का लकड़ी जैसा कड़ा तना जो बहुत मज़बूत होता है

वेणु के अंगिका अर्थ

बेनु

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वंश, बॉस, बॉस की वॉसुरी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बंशी, मुरली, बांस

वेणु के ब्रज अर्थ

बेणु, बैनू

पुल्लिंग

  • बाँस ; बाँस की बनी बाँसुरो

पुल्लिंग

  • बाँस ; बाँस की बनी हुई वंशी

पुल्लिंग

  • दे० 'बेणु'

वेणु के मगही अर्थ

बेनु

अरबी ; संज्ञा

  • बाँस; बाँस की बांसुरी, मुरली

वेणु के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • बाँसुरी, बँसरी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा