vidhi meaning in kannauji
बिधि के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- विधि प्रकार, तरीका 2. भाग्य. 3. ईश्वर, परमात्मा
बिधि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- see लिधि- बिधि way, method
- law
- means
- method, manner
- law
- system
- affirmation
- direction
- rule
- a prescribed act or rite or ceremony, prescription
- imperative
- destiny
- providence
बिधि के हिंदी अर्थ
विधि
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कोई कार्य करने की रीति , कार्यक्रम , प्रणाली , ढंग , नियम , कायदा , जैसे—पूजा की विधि, यज्ञ की विधि
- व्यवस्था आदि का तरीका या प्रणाली
-
प्रकार, भाँति, तरह
उदाहरण
. एहि बिधि पंथ करत पछितावा । - व्यवस्था , संगति , योजना , करीना , मेल या सिलसिला
- शास्त्रसम्मत व्यवस्था
- किसी शास्त्र या ग्रंथ में लिखी हुई व्यवस्था , शास्त्रोक्त विधान
- शास्त्र द्वारा निश्चित कर्तव्य-निर्देश
-
किसी शास्त्र या धर्मग्रंथ में किया हुआ कर्तव्यनिर्देश , कर्म के अनुष्ठान की आज्ञा या अनुमति , शास्त्र में इस प्रकार का कथन कि मनुष्य यह काम करे
विशेष
. किसी काम को करने की आज्ञा को 'विधि' और न करने की आज्ञा को 'निषेध' कहते हैं । पूर्वमीमांसा में नियोग का नाम विधि है । अर्थात् जो वाक्य किसी इष्ट फल की प्राप्ति का उपाय बताकर उसे करने की प्रवृत्ति उत्पन्न करे, वही विधि है । जैसे,—'स्वर्ग चाहनेवाला यज्ञ करे' । विधि दो प्रकार की कही गई है—प्रधान विधि और अंग विधि । फल देनेवाली संपूर्ण क्रिया के आदेश करनेवाले वाक्य को 'प्रधान विधि' कहते हैं । जैसे,—'जिसे पुत्र की कामना हो, वह पुत्रेष्टि करे' । प्रधान क्रिया के अंतर्गत होनेवाली छोटी छोटी क्रियाओं के निर्देश को 'अंग- विधि' कहते हैं । जैसे,—'चावल से यज्ञ करे, दधि का हवन करे, इत्यादि । - व्यवस्था द्वारा नागरिकों के निमित्त निर्मित कानून; (लॉ)
- व्याकरण में क्रिया का वह रूप जिसके द्वारा किसी को कोई काम करने का आदेश किया जाता है , जैसे,—यह काम करो या काम करना चाहिए , यह लिङ्लकार में होता है और इसके दो भेद हैं , एक विधिलिङ् दूसरा आशिष् लिङ्
- भाग्य
- साहित्य में एक अर्थालंकार जिसमें किसी सिद्ध विषय का फिर से विधान किया जाता है , जैसे—वर्षा काल के ही मेघ मेघ हैं
-
अधिकतर विशिष्ट एवं निश्चित पद्धति से की जाने वाली सामाजिक या धार्मिक कृति
उदाहरण
. विवाह की विधि प्रारंभ हो चुकी है । - आचार व्यवहार , चालढाल
- मनुष्यों के आचार-व्यवहार के लिए राज्य द्वारा स्थिर किए हुए वे नियम या विधान, जिनका पालन सबके लिए आवश्यक और अनिवार्य होता है और जिनका उल्लंघन करने से मनुष्य दंडित होता या हो सकता है
-
भाँति , प्रकार , किस्म , तरह
उदाहरण
. एहि विधि राम सबहिं समुझावा । - प्रयोग
- काम आदि करने की बँधी हुई शैली
- वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए
- विधि
- आपस में होनेवाली अनुकूलता या संगति, मुहा०-(आपस में) विधि बैठना अनुकूलता, मेल-मिलाप या संगति होना, जैसे-अब तो उन लोगों में विधि बैठ गई है, विधि मिलना = अनुरूपता होना, जैसे-जन्म-कुंडली की विधि मिलना
- कोई काम करने का ठीक ढंग या रीति, क्रिया, व्यवस्था आदि की प्रणाली, मुहा०-(किसी काम या बात की) विधि बैठना लगाई हुई युक्ति का ठीक या सफल सिद्ध होना, जैसे-यदि तुम्हारी विधि बैठ गई तो काम होने में देर न लगेगी
- कोई काम करने या चीज बनाने का नियत और निश्चित ढंग या प्रकार, प्रक्रिया (प्रोसेस)
- व्याकरण में वाक्य की वह स्थिति जिसमें उसकी क्रिया किसी प्रकार के अनुरोध, आज्ञा, आदेश, उपदेश आदि की सूचक हो, (इम्परेटिव मूड) जैसे-(क) सदा गुरुजनों की आज्ञा पालन करो, (ख) अब आप भी अपने विचार प्रकट करें
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- हिन्दुओं के एक देवता जो सृष्टि के सृजक माने जाते हैं
-
सृष्टि का विधान करनेवाला, ब्रह्मा
उदाहरण
. विधि करतब सब उलटे अहुहीं । - भाग्य, दैव
- विष्णु
- अग्नि
- समय
- हाथियों का खाद्य या चारा
- चिकित्सक, वैद्य
- कर्म ,
- यज्ञ नियमों का उपदेशक ग्रंथ
बिधि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएविधि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबिधि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएबिधि से संबंधित मुहावरे
बिधि के अंगिका अर्थ
विधि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- काम करने की रीति ढंग नियम, व्यवस्था, व्याकरण में क्रिया का वह रूप जिसमें कोई आज्ञा दी जाती है
बिधि के अवधी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्रणाली; तरीका
बिधि के ब्रज अर्थ
विधि
पुल्लिंग
- ढंग , नियम
-
दे० 'विधाता'
उदाहरण
. हरिचंद से साँचे गढ़ विधि से मधवा से समीप विर्षे सुखसाने ।
बिधि के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- तरीका; नेग, व्यवहार; रस्म, प्रचलन; संस्कार आदि के अनुष्ठान; प्रथा के अनुसार किए जाने वाले काम; विधि, ब्रह्मा, विधाता, विधविधाता
बिधि के मैथिली अर्थ
विधि
संज्ञा
- विधाता, ब्रह्मा
- क़ानून
- भौति, रीति
- विवाह आदिक औपचारिक क्रिया-कलाप
Noun
- the god of creation.
- law.
- method, marimer.
- ceremonial formality, ritualistc process.
बिधि के मालवी अर्थ
विधि
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नियम, कानून, विधाता, भाग्य, आस्था
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा