विधि के पर्यायवाची शब्द
-
अंगति
अग्निहोत्री
-
अंडज
अंडे से उत्पन्न
-
अंबुज
जल में उत्पन्न होने वाला
-
अग्रजन्मा
बड़ा भाई, वह भाई जिसने पहले जन्म लिया हो
-
अज
जिसका जन्म न हो, जन्म के बंधन से रहित, अजन्मा, स्वयंभू
-
अदृष्ट
भाग्य , तकदीर , प्रारब्ध
-
अधन्य
जो धन्य न हो, भाग्यहीन, अभागा
-
अनिवार्यता
अनिवार्य होने की अवस्था
-
अब्जयोनि
हिन्दुओं के एक देवता जो सृष्टि के सृजक माने जाते हैं
-
अभ्यास
समीप, निकट
-
अष्टकर्ण
हिंदुओं के एक देवता जो सृष्टि के सृजक माने जाते हैं, ब्रह्मा
-
आज्ञा
आदेश , निर्देश
-
आत्मभू
पुत्र, बेटा
-
आदत
स्वभाव , प्रकृति
-
आयोजन
कार्यक्रम, समारोह
-
उचित
औचित्यपूर्ण, योग्य , ठीक , उपयुक्त , मुनासिब , वाजिब
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
ऋत
उंछवृत्ति
-
कंज
ब्रह्मा
-
कमलज
कमल से उत्पन्न ब्रह्मा
-
कमलासन
ब्रह्मा
-
कमली
पगली
-
कर्ता
किसी कार्य को करने वाला
-
कर्मफल
पूर्वजन्म में किए हुए कार्मों का फल, दुःख-सुख आदि
-
कवि
काव्य की रचना करने वाला, कविता का रचयिता
-
क़ानून
मनुष्यों के आचार-व्यवहार के लिए राज्य द्वारा स्थिर किए हुए वे नियम या विधान जिनका पालन सबके लिए आवश्यक और अनिवार्य होता है और जिनका उल्लंघन करने से मनुष्य दंडित होता या हो सकता है, राज्य में शांति रखने का नियम, राज-नियम, आईन, विधि
-
क़ायदा
विधि, विधान, क़ानून
-
कार्यप्रणाली
कोई काम करने की प्रणाली
-
कुशकेतु
ब्रह्मा ; राजा कुशध्वज
-
चतुरानन
चार मुखवाले देवता, हिन्दुओं के एक देवता जो सृष्टि के सृजक माने जाते हैं, ब्रह्मा
-
चलन
गति, भ्रमण
-
चाल
आचरण, व्यवहार, ढंग
-
चिंतामणि
कल्पित रत्न जिसके विषय में प्रसिद्ध है कि उससे जो अभिलाषा की जाय वह पूर्ण कर देता है, पारस पत्थर, मणि
-
जगद्धाता
ब्रह्मा
-
जन्यु
अग्नि
-
जल
पानी
-
जूर्णि
सूर्य, आदित्य
-
ज्ञान
वस्तुओं और विषयों की वह भावना जो मन या आत्मा को हो, बोध, जानकारी, प्रतीति, क्रि॰ प्र॰—होना
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढब
तौर-तरीका ; गुण , योग्यता ; बनावट ; उपाय ; स्वभाव ; आदत
-
तदबीर
अभीष्ट सिद्धि करने का साधन, उक्ति, तरकीब, यत्न
-
तोरण
किसी घर या नगर का बाहरी फाटक, बहिर्द्वार, विशेषत: वह द्वार जिसका ऊपरी भाग मंडपाकार तथा मालओं और पताकाओं आदि से सजाया गया हो
-
दरवाज़ा
पुरूष सदस्यों का बैठकखाना जो मकान के बाहरी हिस्से में अवस्थित होता है;
-
दस्तूर
कायदा, रिवाज
-
दिष्ट
'दृष्टी'
-
दैव
देवता संबंधी, जैसे, दैव कार्य, दैवश्राद्ध
-
द्रुहिण
ब्रह्मा, दे॰ 'द्रुहण'
-
द्वार
दरवाजा, किबाड़, कपाट
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
धर्मशास्त्र
वह शास्त्र जिसमें धर्म के विषय में अध्ययन किया जाता है , किसी जनसमूह के लिये उचित आचार व्यवहार की व्यवस्था जो किसी महात्मा या आचार्य की ओर से होने के कारण मान्य समझी जाती हो , वह ग्रंथ जिसमें समाज के शासान के निर्मित्त नीति और सदाचार संबंधी नियम हों, पौराणिक ग्रंथ जैसे, मानव धर्मशास्त्र
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा