vidyunmaalii meaning in hindi

विद्युन्माली

  • स्रोत - संस्कृत

विद्युन्माली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुराणानुसार एक राक्षस का नाम

    विशेष
    . इसने शिव की भक्ति करके सोने का एक विमान प्राप्त किया था और उसी विमान पर चढ़कर यह सूर्य के पोछे-पीछे घूमा करता था। इससे रात के समय भी उस विमान में अंधकार नहीं हाने पाता था। इससे घबराकर सूर्य ने अपने तेज से वह विमान गलाकर जमीन पर गिरा दिया था। रामायण में कहा गया है कि धर्म के पुत्र सुषेण के साथ इसका युद्ध हुआ था।

    उदाहरण
    . विद्युत्माली रजनिचर, हन्यो सुषेणहिं बान। मारि सुषेणहुँ शृंग इक, तोस्रो वाकर यान।

  • महाभारत के अनुसार एक असुर का नाम
  • एक छंद का नाम जिसके प्रत्येक चरण में एक भगण, एक मगण और अंत में दो गुरु होते हैं
  • एक प्रकार के देवता
  • एक विद्याधर का नाम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा