विहग

विहग के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विहग के मैथिली अर्थ

संज्ञा, आलंकारिक

  • पक्षी

Noun, Classical

  • bird.

विहग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a bird

विहग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पक्षी , चिड़िया

    उदाहरण
    . पाहन पशु विटप विहग अपने कर लीन्हें । महाराज दशरथ के रंकराव कीन्हें ।

  • वाण , तीर
  • सूर्य
  • चंद्रमा
  • ग्रह
  • वह खगोलीय पिंड जो सूर्य की परिक्रमा करता है
  • धातु आदि का बना वह पतला लम्बा हथियार जो धनुष द्वारा चलाया जाता है
  • बादल (को॰)
  • ग्रहों की एक विशेष अवस्थिति (को॰)
  • पंख और चोंच वाला द्विपद जिसकी उत्पत्ति अंडे से होती है और जो नियततापी होता है
  • हमारे सौर जगत का वह सबसे बड़ा और ज्वलंत तारा जिससे सब ग्रहों को गर्मी और प्रकाश मिलता है
  • पृथ्वी के चारों ओर चक्कर लगाने वाला एक उपग्रह

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा