वीरगति

वीरगति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

वीरगति के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युद्ध क्षेत्र में मृत्यु

वीरगति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • heroic end, the attainment of heaven which is supposed to be the happy lot of a warrior killed in action

वीरगति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • वह उत्तम गति जो वीरों को रणक्षेत्र में मरने से प्राप्त होती है, युद्ध-क्षेत्र में मारे जाने पर योद्धाओं को प्राप्त होने वाली शुभगति

    विशेष
    . कहते हैं, युद्धक्षेत्र में वीरतापूर्वक लड़कर मरने वाले लोग सूर्यमंडल का भेद न कर सीधे स्वर्ग जाते हैं।

  • वीरतापूर्ण मृत्यु, शहादत
  • स्वर्ग, इंद्रपुरी

वीरगति के मैथिली अर्थ

वीर-गति

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • युद्ध करते हुए मृत्यु

Noun, Feminine

  • death in battle field

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा