विल्व

विल्व के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

विल्व के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • wood-apple tree and its fruit Aegle marmelos

विल्व के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेल वृक्ष, बेल का पेड़ और फल, बिल्व

    उदाहरण
    . विल्व के पत्ते त्रिपत्रक, संयुक्त एवं हल्की सी गंधयुक्त होते हैं।

  • वैद्यक में एक प्रकार का तेल

    विशेष
    . इसे बनाने के लिये बेल की जड़ का रस, सोंठ, मिर्च, पीपल, पीपलामूल, अपामार्ग का क्षार और जवाखार को कूटकर गोमूत्र के साथ तेल में डालकर मंद आँच पर पकाते हैं। रस जलने और तेल मात्र रहने पर इसे उतार लेते हैं। कहते हैं कि इससे कान से वधिरता, कर्णस्राव, आदि रोग अच्छे हो जाते हैं।

विल्व के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

विल्व के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेल, विल्व वृक्ष और उसकी पत्ती एवं फल

Noun, Masculine

  • wood-apple tree, its leaves & fruits. Aegle marmelos.

विल्व के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बेल वृक्ष !

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा