यति

यति के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

यति के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a pause, check, caesura (in metre)
  • an ascetic, anchoret (who has subdued his passions)

यति के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह जिसने इंद्रियों पर विजय प्राप्त कर ली हो और जो संसार से विरक्त होकर मोक्ष प्राप्त करने का उद्योग करता हो, संन्यासी, त्यागी, योगी
  • भागवत के अनुसार ब्रह्मा के एक पुत्र का नाम
  • ब्रह्मचारी
  • विष्णु
  • विश्वामित्र के एक पुत्र का नाम , छप्पय के ६६ वें भेद कता नाम जिसमें ५ गुरु और १४२ लघु मात्राएँ अथवा किसी किसी के मत से ५ गुरु और १३६ लघु मात्राएँ होती हैं

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छंदों के चरणों में वह स्थान जहाँ पढ़ते समय, उनकी लय ठीक रखने के लिये, थोड़ा सा विश्राम होता है, विराति, विश्राम, राविम
  • दे॰ 'यती'

यति के कुमाउँनी अर्थ

क्रिया-विशेषण

  • दे-यत

यति के गढ़वाली अर्थ

यति', यती, यत्ति

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हिम मानव, तपस्वी

क्रिया-विशेषण

  • इतने, इतना

  • समाप्त, अंत

  • इसी मात्रा में, इतना ही

Noun, Masculine

  • snowman who is supposed to live in Himalaya; ascetic.

Adverb

  • this much.

  • the end.

  • this much only.

यति के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • संन्यासी , योगी; छप्पय के छयाछठवें भेद का नाम , इसमें पाँच गुरु और एक सौ , बयालीस लघु मात्राएँ होती हैं

यति के मैथिली अर्थ

यती

संज्ञा

  • संन्यासी

Noun

  • ascetic, mendicant.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा