युगपुरुष

युगपुरुष के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

युगपुरुष के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • समाज या राष्ट्र को जीर्ण करने वाली मान्यताओं को समाप्त या संस्कृत करके नवीन मान्यताओं को स्थापित करने वाला महापुरुष, नए युग का निर्माण करने वाला पुरुष, श्रेष्ठ पुरुष
  • अपने समय का वह बहुत बड़ा व्यक्ति जिसके जोड़ का उसके समय में कोई न हुआ हो, युग का महान व्यक्ति

    उदाहरण
    . महात्मा गाँधी की गणना युगपुरुषों में होती है।

युगपुरुष के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • man of the age

युगपुरुष के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • नव युगक अर्थात् नव विचार-धाराक प्रवर्तक महापुरुष

Noun

  • epoch-making personage, man of the age.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा